जीरो ऑयल छोले

Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
Sahibabad Ghaziabad

#CA2025
#जीरो ऑयल रेसिपी
जीरो ऑयल (तेल रहित) खाना पकाने के कई फायदे हैं, जिनमें हृदय स्वास्थ्य में सुधार, वजन घटाने में मदद, और पाचन में सुधार शामिल हैं। यह खाना पकाने का एक स्वस्थ तरीका है जो आपके शरीर को वसा और कोलेस्ट्रॉल से बचाता है।

जीरो ऑयल छोले

#CA2025
#जीरो ऑयल रेसिपी
जीरो ऑयल (तेल रहित) खाना पकाने के कई फायदे हैं, जिनमें हृदय स्वास्थ्य में सुधार, वजन घटाने में मदद, और पाचन में सुधार शामिल हैं। यह खाना पकाने का एक स्वस्थ तरीका है जो आपके शरीर को वसा और कोलेस्ट्रॉल से बचाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 mins
3-4 सर्विंग
  1. 1बॉउल छोले (भीगे)
  2. 4-5टमाटर
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1/2 इंचटुकड़ा अदरक
  5. 4-5साबुत काली मिर्च
  6. 3-4लौंग
  7. 2हरी इलायची
  8. 1काली इलायची
  9. 1गिलास चाय का पानी
  10. 2 चम्मचसौंफ धनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचछोले मसाला
  12. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च
  13. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  14. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1 चम्मचभुना जीरा
  16. 1 छोटी चम्मचहींग
  17. 1 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  18. 1 चम्मचया नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

35-40 mins
  1. 1

    सबसे पहले छोले कुकर में डालें पानी डालकर अब विडियो के अनुसार खड़े मसाले डालें।

  2. 2

    नमक चाय पत्ती वाला पानी डालें।

  3. 3

    4-5 सीटी लगाकर उबालें अब टमाटर हरी मिर्च में कट लगाकर भुनने रखें।

  4. 4

    छीलकर ग्राइंडर जार में कट कर डालें हरी मिर्च अदरक डालकर पेस्ट तैयार करें ।

  5. 5

    पैन में टमाटर पेस्ट, मसाले डालें।

  6. 6

    अब कसूरी मेथी, भुना जीरा डालें।

  7. 7

    नमक, हींग डालकर मिक्स करें।

  8. 8

    मसाले को अच्छी तरह से भून लें छोले में डालकर मिक्स करें और 1-2 सीटी लगाएं।

  9. 9

    अब छोले बनकर तैयार है अमचूर पाउडर धनिया पत्ती डालकर मिक्स करें सर्विंग बाउल में डालकर भटूरे के साथ सर्व करें।

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
पर
Sahibabad Ghaziabad
मै एक हाउस वाइफ हूॅ मुझे कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है मै कुछ नया सीखने की कोशिश करती हूं प्यार से बना खाना स्वादिष्ट ही बनता है 😊
और पढ़ें

कमैंट्स (15)

Similar Recipes