जीरो ऑयल मटर चाट (zero oil Matar chaat recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#Chr
#mic
#week1
चाट सभी को पसंद होती हैं. यह चाट आसानी से बन जाती हैं और बहुत स्वादिष्ट भी लगती हैं. इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह हैं कि यह जीरो ऑयल में तैयार हो जाती हैं .

जीरो ऑयल मटर चाट (zero oil Matar chaat recipe in Hindi)

#Chr
#mic
#week1
चाट सभी को पसंद होती हैं. यह चाट आसानी से बन जाती हैं और बहुत स्वादिष्ट भी लगती हैं. इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह हैं कि यह जीरो ऑयल में तैयार हो जाती हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामसफ़ेद मटर
  2. 1/3 चम्मचहल्दी पाउडर
  3. स्वाद के अनुसार नमक
  4. चाट बनाने की सामग्री
  5. 1/2 कपफेटी हुई दही
  6. आवश्यकतानुसार हरी चटनी
  7. 1/2नींबू का रस
  8. 1प्याज़ बारीक कटा
  9. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  10. आवश्यकतानुसार हरी धनिया, पुदीने की चटपटी चटनी
  11. आवश्यकतानुसार अनार के दाने
  12. आवश्यकतानुसार बारीक सेव
  13. 1 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  14. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  15. 1/3 चम्मचमोटी कुटी लाल मिर्च
  16. स्वादानुसारकाला नमक
  17. आवश्यकतानुसार मीठी इमली और सोंठ की चटनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पीली मटर को अच्छी तरह साफकर, धोकर पानी में 5-6 घण्टे के लिए भिगो दीजिए.

  2. 2

    जब मटर फूल जाए तो कुकर में मटर, हल्दी और नमक डालकर 5-6 सीटी लगा लीजिए..

  3. 3

    यहाँ मटर बिना सोडा के मटर उबाली गई हैं.

  4. 4

    बिना सोडे के भी मटर बहुत अच्छी उबली हैं.

  5. 5

    इमली सोंठ की चटनी••••••••
    दूसरी तरफ इमली और सोंठ की चटनी बना लीजिए. इसके लिए इमली के पल्प को गरम पानी में भिगो दीजिए.जब इमली फूल जाए तो इसके पानी को छान लीजिए.फिर बाकी सामग्री मिलाकर चटनी बना लीजिए ।

  6. 6

    चाट बनाने की तैयारी ••••••
    दूसरी तरफ दही को फेट लीजिए. प्याज़, हरी मिर्च, हरी धनिया को बारीक - बारीक काट लीजिए.अनार को छील लीजिए.

  7. 7

    मटर चाट के स्टेप्स•••••
    अब मटर को सर्विस प्लेट में निकाल लीजिए. चाट बनाने के लिए मटर के ऊपर फेटी हुई दही,मीठी चटनी, हरी चटनी डालिए.

  8. 8

    अब प्याज़, हरी धनिया, नमकीन सेव,भुना जीरा, चाट मसाला डालिए.

  9. 9

    पसंद के अनुसार अनार के दाने और नींबू का रस डालिए.

  10. 10

    जीरो ऑयल मटर चाट तैयार हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (116)

Similar Recipes