ऑयल फ्री अमृतसरी छोले (oil free amritsari chole recipe in Hindi)

Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
कोटा, राजस्थान

#AsahiKaseiIndia
छोले सभी को बहुत पसंद होते हैं। इन्हे बहुत अलग अलग तरीकों से बनाया जाता है। आज मैंने बिना तेल के अमृतसरी छोले बनाए है। मैंने इसके लिए कुछ स्पेशल मसाला तैयार किया है और उसी के प्रयोग से छोले बनाए है। यकीन मानिए ये छोले इतने टेस्टी बने हैं कि कोई इनके तारीफ किए बग़ैर नहीं रह सकता। ये खाने में टेस्टी तो हैं ही साथ में हेल्दी भी हैं। आप इन्हे ज़रूर बना कर देंखें।

ऑयल फ्री अमृतसरी छोले (oil free amritsari chole recipe in Hindi)

#AsahiKaseiIndia
छोले सभी को बहुत पसंद होते हैं। इन्हे बहुत अलग अलग तरीकों से बनाया जाता है। आज मैंने बिना तेल के अमृतसरी छोले बनाए है। मैंने इसके लिए कुछ स्पेशल मसाला तैयार किया है और उसी के प्रयोग से छोले बनाए है। यकीन मानिए ये छोले इतने टेस्टी बने हैं कि कोई इनके तारीफ किए बग़ैर नहीं रह सकता। ये खाने में टेस्टी तो हैं ही साथ में हेल्दी भी हैं। आप इन्हे ज़रूर बना कर देंखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1+1/2 कप काबुली चने
  2. 1 चम्मच चायपत्ती
  3. 5लौंग
  4. 5छोटी इलायची
  5. 5काली मिर्च
  6. 1बड़ा दालचीनी का टुकड़ा
  7. 1तेज़पत्ता
  8. 2-3सूखी साबुत लाल मिर्च
  9. 1छोटी चम्मच मेथी दाना
  10. 1 चम्मच कसूरी मेथी
  11. 2 चम्मच धनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मच लालमिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मच अमचूर पाउडर
  15. 1/2 चम्मच हींग
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 2हरी मिर्च
  18. 1 छोटाअदरक टुकड़ा
  19. आवश्यकतानुसार पानी
  20. आवश्यकतानुसार बारीक़ कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले काबुली चनों में 2 गिलास पानी डालकर रात भर या 5-6 घंटे के लिए मे भिगो दें ताकी चने अच्छे से फूल जाए।

  2. 2

    अब एक छोटे सूती कपड़े मे चाय पत्ती रखें और पोटली बना लें। अब कूकर मे चने डाले, 2 गिलास पानी और नमक डाले फिर चनों के बीचो बीच चायपत्ती की पोटली को दबा कर रख दें और कूकर का ढक्कन लगा दें।

  3. 3

    अब कूकर को गैस पर मध्यम आँच रखें और 5-6 सीटी आने तक चनों को पका लें। फिर गैस बंद कर दें। जब कूकर की स्टीम नकल जाए तब ढक्कन हटा दें।

  4. 4

    अब छोले के लिए मसाला तैयार कर लेंगे। कालीमिर्च, लौंग, इलाइची, दालचीनी, तेजपत्ता और साबुत लालमिर्च को तवे पर धीमी आँच पर हल्का भूने जब मसालों की भुनने की खुशबू आने लगे तब मेथी दाना और कसूरी मेथी डालकर 1 मिनट और भून लें।

  5. 5

    अब भूने हुए मसालों को ग्राइंडर मे डाले साथ मे धनिया पाउडर, लालमिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और अमचूर पाउडर डालकर पीस लें। छोले के लिए मसाला तैयार है।

  6. 6

    अब छोले वाले कूकर को फिर से गैस पर मध्यम आँच पर चढ़ा दें। जब छोले में उबाल आने लगे तब उसमें पिसा हुआ मसाला, हींग और नमक डालकर मिला दें और 10 मिनट अच्छे से मसालों को चने के साथ पकने दें। अब चमचे से छोले को हल्का दबा कर घोट दें। ऐसा करने से छोले का स्वाद और बढ़ जाता हैं और छोले बढ़िया ग्रेवी वाले बनते हैं।

  7. 7

    अब हरी मिर्च और अदरक को लम्बे- पतले टुकड़ों मे काट लें और छोले मे डालकर मिला दें और 5 मिनट पकने दें फिर गैस बंद कर दें।

  8. 8

    अब छोले में हरी धनिया डालकर मिलाएं। तो लीजिये एकदम चटपटे और बिना तेल के अमृतसरी छोले बनकर तैयार हैं। ये छोले स्वादिष्ट होने के साथ हेल्दी भी हैं।छोलों को सर्व करते समय ऊपर से बारीक़ कटी अदरक और हरी मिर्च डालकर गार्निश करें और इन्हे भटूरे, कुल्चे या नान के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
पर
कोटा, राजस्थान
मैं एक टीचर होने के साथ-साथ हाउसवाइफ भी हूँ। मुझे क्रिएटिविटी करना बेहद पसंद है। खाना बनाना मेरी पहली पसंद है। मैं कही भी जाती हूँ अगर मुझे कोई नयी डिश दिखती है तो मैं उसे अपने घर पर जरूर बना कर ट्राई करती हूँ। मुझे खाना खाना भी पसंद है, बनाना भी और दुसरो को खिलाना भी।
और पढ़ें

Similar Recipes