खेरू

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ

#CA2025
#week21
#kheru
हिमाचली खेरू दही और मसालों से बनने वाली एक पारंपरिक पहाड़ी डिश है।इसे खासकर त्यौहारों, शादियों और खास मौकों पर चावल के साथ परोसा जाता है।खट्टा–चटपटा स्वाद और सादा लेकिन सुगंधित तड़का ही इसे खास बनाता है।

खेरू

#CA2025
#week21
#kheru
हिमाचली खेरू दही और मसालों से बनने वाली एक पारंपरिक पहाड़ी डिश है।इसे खासकर त्यौहारों, शादियों और खास मौकों पर चावल के साथ परोसा जाता है।खट्टा–चटपटा स्वाद और सादा लेकिन सुगंधित तड़का ही इसे खास बनाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपदही
  2. 1प्याज़
  3. 2-3कली लहसुन
  4. 1से 2लाल मिर्च
  5. 6-7कढ़ी पत्ता
  6. 1छोटी चम्मच जीरा
  7. 1 छोटी चम्मचसौंफ
  8. 1छोटी चम्मच सरसों
  9. 1छोटी चम्मच साबुत धनिया
  10. 1छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2छोटी चम्मच हल्दी
  12. 1छोटी चम्मच गर्म मसाला
  13. आवश्यकतानुसार हरी धनिया
  14. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल मे दही को फैट कर उस मे 2कप पानी डाल कर अच्छे से फैट लीजिये

  2. 2

    अब प्याज़ को पतला पतला काट ले और लहसुन को भी छोटा छोटा काट ले

  3. 3

    अब पैन में तेल डाल कर गर्म करे फिर उसमें हींग, जीरा, सौंफ,साबुत धनिया, साबुत लाल मिर्च और कड़ी पत्ता डाल कर चटका ले

  4. 4

    अब इसमें प्याज़ और लहसुन डाल कर नर्म होने तक पकाये

  5. 5

    अब इसमें हल्दी लाल मिर्च पाउडर गर्म मसाला और नमक डाल कर मिक्स करे और अच्छे से भून ले

  6. 6

    अब इसमें फैटी हुई दही डाल कर अच्छे से मिक्स करे और सिम फ्लैम पर 4से 5मिनट पका कर गैस ऑफ़ कर दे

  7. 7

    अब इसमें बारीक़ कटी धनिया पत्ती डाल कर मिक्स करे

  8. 8

    हमारा हिमांचली धाम का खेरू तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

कमैंट्स (3)

Similar Recipes