मटर पोहा

Pratibha Singh
Pratibha Singh @cook_9939410

#सुबह का नाश्ता

शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
3 सर्विंग
  1. 2 कपपोहा
  2. 1आलू
  3. 1.1/2 कप.फ्रोजन मटर
  4. 1प्याज
  5. 2 चम्मचकिसा अदरक
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 2 बड़े चम्मचकरी पत्ता
  9. 1/2 चम्मचहल्दी
  10. स्वादानुसारनमक
  11. स्वादानुसारनीबू रस
  12. आवश्यकतानुसारहरी धनिया
  13. 2 बडे चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    पोहे को अच्छे से पानी से धो कर रख दे पानी ना रहे

  2. 2

    आलू को धो कर छील लें और कप करो और उबाले आलू पूरी ना पके 1/2कुक हो जाये तब उतारे

  3. 3

    और तुरंत ही छन्नी मे छान कर पानी निकाले

  4. 4

    पैन मे तेल गरम करे और जीरा डालकर चटकने द ेे

  5. 5

    अदरक, हरी मिर्च और करी पत्ता डालकर1मिनट तक चलायेऔर प्याज भी डाले

  6. 6

    और साथ आलू डालकर कर पकाये

  7. 7

    आलू कप जाये तो मटर हल्दी और नमक डालकर मिक्स करें फिर 2मिनट तक भूने कि उसमे पानी ना रहे

  8. 8

    फिर भीगा पोहे डालकर मिक्स करें और हरी धनिया पत्ती भी डाले और 2मिनट ढक कर पकाएं और बीच मे चलाते रहे। और गैस बंद करे और नीबू का रस डाल कर मिक्स करें

  9. 9

    गरमागरम खाये या खिलाये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pratibha Singh
Pratibha Singh @cook_9939410
पर

कमैंट्स

Similar Recipes