पालक कॉर्न की सब्जी

Garima jaiswal
Garima jaiswal @cook_10017340
Mughalsarai
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपपालक पेस्ट
  2. 1 कपमकई के दाने उबले हुए
  3. 3/4 कपप्याज पेस्ट
  4. 3लहसुन टुकड़े
  5. 2 चम्मचतेल
  6. 1 छोटा-चम्मचजीरा
  7. 1/2 छोटा-चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 छोटा-चम्मचगरम मसाला
  9. 1 छोटा-चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 2 छोटा-चम्मचनमक
  11. 1 चम्मचकस्तुरी मेथी -

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पालक के पत्तो को पानी में अच्छे से धो ले और डंडियाँ तोड़ कर हटा दीजिये..
    एक बड़े बर्तन में पानी गरम करे और पानी उबलते उसमें पालक के पत्तो को डाले..

  2. 2

    पत्तो को २ से ३ मिनिट के लिए उबाले. पालक के पत्ते उबल जाने के बाद अतरिक्त पानी निकाल कर ठन्डे पानी से पालक को धोले.

  3. 3

    मकई के दानो को पानी में उबाल कर बाजु मैं रख दे. मकई को प्रेशर कुकर में भी उबाल सकते है.उबले हुए पालक के पत्तो को मिक्सी में बारीक़ पिस लीजिये.

  4. 4

    एक कढाई में तेल गरम करे और जीरा डालकर भूनने दे. जीरा प्याज, लहसुन आदि का पेस्ट डाले 2.min तक भूने फिर बाकि मसाले डाल ले.

  5. 5

    सब्जी में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला पाउडर, कसूरीमेथी और नमक डाले सभी मसालों को अच्छे से मिला ले.मसाले पक जाये फिर पालक की पेस्ट डाले और ३ से 4 मिनिट तक पकाए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Garima jaiswal
Garima jaiswal @cook_10017340
पर
Mughalsarai

कमैंट्स

Similar Recipes