पालक पनीर नल मक्की दी रोटी ते हरी मार्च दे नल

Poonam Khanduja
Poonam Khanduja @cook_9081558
Ghaziabad
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोपालक कटा हुआ
  2. 500 ग्रामपनीर
  3. 7,8कली लहसुन कटा हुआ
  4. 2प्याज कटा हुआ
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा कटा हुआ
  6. 4टमाटर कटा हुआ
  7. 4,5हरी मिर्च
  8. 1छोटा चम्मच नमक
  9. 1छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. 1छोटा चम्मच धनीया पाउडर
  11. 1/2गरम मसाला
  12. आधाकिलोग्राम मक्की का आटा
  13. 1छोटा चम्मच अजवाइन
  14. 1छोटा चम्मच नमक
  15. गूंधने के लिए गुनगुना पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पालक को काट कर धो ले अच्छे से.

  2. 2

    कुकर में डाल कर दो सिटी लगवा ले.

  3. 3

    फिर उसको मिक्सी में पीस ले.

  4. 4

    गैस ओन करें कढाई रखें उसमे मक्खन डाले और लहसुन डाल कर भुने

  5. 5

    बाद में प्याज अदरक हरी मिर्च डाले भुने अच्छे से तब टमाटर डाल कर भुने अच्छे से.

  6. 6

    अब सभी मसाले भी डाल दे पालक पिसा डाल दे 2 मिनट भुने भुने और पनीर के पीस करके डाले और 5 मिनट पकाएं.

  7. 7

    अब गैस बंद करें और गरम मसाला डाले मिलायें.

  8. 8

    एक कटोरी में परोसे ऊपर से मलाई फेट कर डाले.

  9. 9

    पालक पनीर प्यार है. खाये और खिलाये. मजेदार

  10. 10

    थाली में आटा डाले नमक डाले अजवाइन डाले अच्छे से मिलायें.

  11. 11

    गुनगुने पानी से गूंध कर रोटी बनाएं और खिलाये युम्मी.

  12. 12

    जय माता दी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Khanduja
Poonam Khanduja @cook_9081558
पर
Ghaziabad
https://www.facebook.com/groups/588713654853156/
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesPalak Paneer with Cornmeal Roti and Green Chilies