मेंगो रसमलाई (Mango Rasmalai recipe in hindi)

Varsha Kherajani
Varsha Kherajani @cook_7839192

मेंगो रसमलाई (Mango Rasmalai recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

8 सर्विंग्स
  1. 1 लीटरफुल क्रीम दूध
  2. 1निम्बू का रस
  3. 10 बुँदेमेंगो एसेंस
  4. 2 कपचीनी
  5. रसमलाई के लिए
  6. 1 लीटरदूध
  7. 3अल्फोंसो मेंगो (प्यूरी )
  8. 2 बड़ी चम्मच.चीनी
  9. 2-3 बड़ी चम्मच.पिस्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दूध उबालने रखे अच्छे से उबल जाये तो गैस बंद करें.

  2. 2

    दूध को ठंडा करने के लिए उसमे 2 कप पानी डाले और फिर उसमे निम्बू का रस डाले निम्बू का रस डालते ही दूध फट जायेगा और छेना/ पनीर अलग हो जायेगा.

  3. 3

    अब किसी जाली में मलमल का कपडा रख कर पनीर को छान ले रनिंग पानी से अच्छे से धो ले जिससे पनीर का खट्टा पानी निकल जाये

  4. 4

    आगे पनीर को कपडे में बांध दे जब उसका सारा पानी निकल जाये तो कपडे से निकाल ले.

  5. 5

    अब पनीर को 10-15 मिनिट तक अच्छे से मसल ले की वो नरम हो जाये पनीर से छोटे चपटे बॉल्स बनाये.

  6. 6

    एक पैन में चीनी और 4 कप पानी डालकर उबाले उसमे रसमलाई और मेंगो एसेंस डाल कर 15-20 मिनिट ढक कर उबाले.

  7. 7

    जब तक रसमलाई उबले तो एक भरी तले पैन में दूध उबलने रखे लगातार हिलाते हुए गाढ़ा होने तक उबाले.

  8. 8

    जब दूध गाढ़ा होने लगे और कलर बदलने लगे तो उसमे चीनी डाले मिलाये और गैस बंद करें.

  9. 9

    जब रबड़ी थोड़ी ठंडी हो जाये तो उसमे मेंगो प्यूरी डालकर मिलाये बाद में उसमे रसमलाई डाले.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Varsha Kherajani
Varsha Kherajani @cook_7839192
पर

कमैंट्स

Similar Recipes