अल्फोंसो मेंगो कलाकंद (Alphonso mango kalakand recipe in hindi)

Jasmin Motta _ #BeingMotta
Jasmin Motta _ #BeingMotta @cook_12567865
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3अल्फोंसो मेंगो का रस/आम रस
  2. 1 लीटरदूध
  3. 2 टेबल स्पूनघी
  4. 1 चुटकीभर केसर (कलर और स्वाद के लिए)
  5. 1/2 कपचीनी(8 टेेल स्पू्प)
  6. 2 टी स्पूनइलायची पाउडर
  7. पिस्ता के फेल्केस सजावट के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कढ़ाई में घी गरम करके उसमें अल्फोंसो मेंगो का रस डालकर अच्छी तरह से १० मिनट तक भूनें। अब इस में दूध डालकर अच्छी तरह मिला लें और केसर भी डालें।

  2. 2

    अब इस मिश्रण को लगातार चलाते हुए पकाएं जब तक पनीर जैसा घट्ट होने आए और सब पानी सौंख जाएं। अब इस में चीनी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और गैस बंद करके १० मिनट तक ठंडा होने दें। चीनी धूल जाएगी।

  3. 3

    अब फिर से गैस चालू करें और मिश्रण को लगातार चलाते हुए भूनें जब तक मिश्रण घट्ट होने पर आएं और घी भी निकले और कढ़ाई के किनारे छोड़े। गैस बंद करके उसमें इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें। मिश्रण को ठंडा होने दें।

  4. 4

    एक ग्लास बोउल में डालकर, पिस्ता के फेक्लेस से सजावट करें। स्वादिष्ट अल्फोंसो मेंगो कलाकंद सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jasmin Motta _ #BeingMotta
पर

Similar Recipes