रसमलाई (Rasmalai recipe in hindi)

Deeksha saxena
Deeksha saxena @cook_23560496
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 3 लीटरदूध फुल क्रीम
  2. 2नींबू का रस
  3. 1 कपतगार (बूरा) -
  4. 1 1/2 चम्मचअरारोट
  5. 1 टेबल स्पूनघी -
  6. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  7. 10इलाइची -
  8. 8-10पिस्ता बारीक कटे
  9. 10-12पिस्ते -
  10. 1/2 कटोरीचिरौंजी
  11. 2 चुटकीकेसर
  12. 6 कपचीनी
  13. 2-3 कपपानी

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    मीडियम आंच में एक भारी तले वाले बर्तन में 2 लीटर दूध गर्म करें.
    - दूध में उबाल आने के बाद, गैस बंद कर दें. जब दूध थोड़ा ठंडा हो जाए तो इसमें नींबू का रस थोड़ा-थोड़ा डालते हुए एक बड़े चम्मच से चलाएं.

  2. 2

    जब दूध पूरा फट जाए. तो उसे एक साफ कपड़े में छानकर, ऊपर से ठंडा पानी डाल दें. इससे रसमलाई में नींबू का स्वाद नहीं आएगा.अब कपड़े को बांधकर उसे अच्छी तरह दबाएं, ताकि फटे हुए दूध का सारा पानी निकल जाए. रसमलाई बनाने के लिए पनीर तैयार है.

  3. 3

    भुने हुये मावा को ठंडा होने दीजिए. इसी बीच 4 इलायची छीलकर पाउडर बना लीजिए. पिस्ते भी काट लीजिए. बचे हुये इलाइची छीलकर दाने निकाल लीजिये.

  4. 4

    इसके बाद पनीर को किसी थाली में निकाल लें और इसे कद्दूकस या हाथों से अच्छी तरह मैश करके आटे की तरह गूंद कर चिकना करें.
    - फिर पनीर में अरारोट मिक्स करके उसे 4 से 5 मिनट और मैश करें और गूंदकर चिकने आटे की तरह तैयार कर लें.
    - अब मिश्रण में से थोड़ा-थोड़ा भाग हाथों में लेकर, उसे गोल शेप देकर हथेली से दबाकर, रसमलाई के लिए छैने तैयार करके एक प्लेट में रखते जाएं.

  5. 5

    कम गरम मावा में तगार और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिला लीजिए.मावा तगार मिक्स करने के साथ ही मिश्रण तैयार है. पेड़े बनाने के लिए थोड़ा सा मिश्रण हाथ में उठाइए और हाथ से गोल
    और चपटा करके प्लेट पर रख दीजिए. सारे पेड़े इसी तरह बना लीजिए. पेड़े के ऊपर पिस्ता और 3-4 दाने इलाइची के रखकर हाथ से दबा कर लगा दें.

  6. 6

    अब चाशनी बनाने के लिए एक भगोने में 4 कप चीनी और 2 कप पानी डाल कर गैस पर गर्म करने रख दें.
    - चाशनी में उबाल आने के बाद, प्लेट में रखे तैयार छैने इसमें डाल दें. भगोने को एक प्लेट से ढक दें.

  7. 7

    चाशनी में उबाल आने के बाद, प्लेट में रखे तैयार छैने इसमें डाल दें. भगोने को एक प्लेट से ढक दें.
    - छैने और चाशनी तेज आंच पर 15 से 20 मिनिट तक पकाएं. कुछ देर में चाशनी गाढ़ी होने लगेगी, तो उसमें एक बड़े चम्मच से थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालते रहें. ध्यान रखें कि चाशनी में उबाल आता रहे.इस तरह चाशनी में सिर्फ 1 से 2 कप तक पानी डालें, छेना पकने के बाद फूल कर दुगना हो जाएगा, तब गैस बंद कर दें.
    - रसमलाई जिस चाशनी के साथ परोसी जाएगी, उसे तैयार करने के लिए बचा हुआ एक लीटर दूध एक बर्तन में डालकर उबाल लें.

  8. 8

    दूध में उबाल आ जाए तो उसे मध्यम आंच पर पकने दें और उसमें पिस्ता, केसर व चिरौंजी मिलाकर एक बड़े चम्मच से चलाते हुए पकाएं.
    - दूध गाढ़ा होकर आधा रह जाए तो उसमें इलायची पाउडर और 2 कप चीनी मिलाकर कुछ देर और पकाए.फिर गैस बंद कर दें.
    - अब रसमलाई के छैने चाशनी से निकालकर दूध में डाल दें. कुछ देर के लिए यह मिठाई फ्रिज में रख दें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deeksha saxena
Deeksha saxena @cook_23560496
पर

Similar Recipes