राजभोग (Rajbhog recipe in hindi)

Abhilasha Gupta
Abhilasha Gupta @cook_9152188
Bhusawal

सॉफ्ट और स्पंजी स्वीट

राजभोग (Rajbhog recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

सॉफ्ट और स्पंजी स्वीट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1.25 लिटरदूध
  2. 4 कपचीनी
  3. 2.5 कपपानी
  4. इलाइची पाउडर
  5. नट्स
  6. 1 बड़ी चम्मच.मैदा
  7. येलो कलर
  8. लेमन जूस
  9. 3 4 ड्रॉप्सकेवड़ा एसेंस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    नट्स और इलाइची पाउडर मिक्स कर ले.

  2. 2

    दूध उबालें और नींबू के रस को जोड़कर चेना बनाओ।

  3. 3

    पानी के साथ दो बार चेन धो लें। वहां कोई पानी नहीं होना चाहिए।

  4. 4

    5-6 सेकंड ग्राइंडर के साथ चेना ग्रैंड करेआपको चिकना पेस्ट मिलेगा।

  5. 5

    अब अपने हथेली में इस आटे का एक छोटा सा हिस्सा लें और जैसे हम अलू पराठा के साथ करते हैं।

  6. 6

    अब थोड़ी स्टाफिंग फील करें. साइड से ऊपर करते हुए सॉफ्ट हैंड से रोल करें. इसी तरह सारी बॉल्स बना ले.

  7. 7

    अब एक डीप पतीले में चीनी और पानी डाल कर कुक करें जब चीनी घुल जाए और बॉईल होने लगे तो बॉल्स डाल दे.

  8. 8

    केवरा की 4 5 ड्रॉप्स डालदे. कवर कर दे ओन हाई फ्लेम.

  9. 9

    सिरप को पतला ही रखना है. बॉल्स डबल हो जाती है साइज में. 20 मिनिट बाद गैस ऑफ कर दे

  10. 10

    अब एक बाउल में 1 बड़ी चम्मच पानी में येलो कलर मिक्स करें और सिरप में मिक्स कर दे.

  11. 11

    राजभोग को एयर टाइट बॉक्स में फ्रिज में रखिये.

  12. 12

    ठंडा होने पर सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Abhilasha Gupta
Abhilasha Gupta @cook_9152188
पर
Bhusawal

कमैंट्स

Similar Recipes