मटर के भरवा पराठे (Matar ke bharva parathe recipe in Hindi)

StutIshika
StutIshika @cook_12805598
Varanasi
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपगेहूं का आटा
  2. 1 कपहरी मटर
  3. 1/2 कपहरा धनिया
  4. 1आलू (उबला हुआ)
  5. 2 चम्मचप्याज़ बारीक कटा
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा
  8. 1/2 चम्मचहरी मिर्च का पेस्ट
  9. 1/2 चम्मचअदरक का पेस्ट
  10. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  12. 1/2 चम्मचकिचन किंग मसाला
  13. 1/4 चम्मचहल्दी का पाउडर
  14. स्वादानुसार नमक
  15. आवश्यकतानुसार परांठा बनाने के लिए घी या तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मटर और धनिआ को मिक्सी में पीस लें और अलग रख दें. अब आलुओं को अच्छी तरह मैश करलें. कड़ाही मे तेल गरम करें जीरा डाले चटकने पर प्याज़, अदरक, हरीमिर्च का पेस्ट डालकर अच्छे से भुने. अब सारे सूखे मसाले, मैश किया आलू, हरा धनिआ, नमक, हल्दी, डालकर सब अच्छे से मिक्स करे और पांच मिनट के लिए पका लें. ठंडा होने रख दें.

  2. 2

    पिसे मटर में थोड़ा सा तैयार किया आलू, नमक, बारीक कटा हरा धनिया, आटा मिलाकर अच्छे से नरम आटा की तरह गूंथ लें. जरुरत हो तो पानी का यूज़ करें.
    अब गूंथे आटे की लोइयां बनाए और बीच में आलू की स्टफ़िंग भरे बेलें, इन्हें गर्म तवे पर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तेल या घी लगा कर सेंक लें, मटर का पराठा टमैटो केचप, दही या अचार के साथ गरमा-गरम परोसे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
StutIshika
StutIshika @cook_12805598
पर
Varanasi

Similar Recipes