शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 बड़ा चम्मचघी
  2. 1/4 कपसूजी
  3. 200 मिली लीटरदूध
  4. 1 कपनारियल बुरादा
  5. 1/2 कपवाइट चॉक्लेट ग्रेट की हुई
  6. 2 चम्मचऑरेंज टूटी फूटी
  7. 2बूंदे ऑरेंज फ़ूड कलर
  8. 2 चम्मचहरा टूटी फ्रूटी
  9. 2बूंद हरा फ़ूड कलर
  10. 2 चम्मचग्रेटेड वाइट चॉक्लेट
  11. 1/4 चम्मचवैनिला एसेंस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन मे घी गरम करें, उसमे सूजी डाल कर, हल्की आंच पर हल्का गुलाबी होने तक भूने। फिर गैस बंद करें।

  2. 2

    अब इसमें दूध, चीनी, वाइट चॉक्लेट डाल कर अच्छे से हिलाय, गैस शुरू नही करनी।

  3. 3

    फिर इसमे नारियल डालकर गैस जला दें और थिक होने तक पकाना है, ज्यादा थिक नही करना क्योंकि ठंडा होने के बाद और थिक हो जायेगा, गैस बंद करदे, वैनिला एसेंस डाल कर अच्छी तरह मिक्स करें

  4. 4

    मिश्रण को ठंडा होने के बाद 3 भागों मे बांट दे, 1 भाग मे ऑरेंज टूटी फ्रूटी और ऑरेंज colour मिक्स करें।

  5. 5

    तीनो को अलग अलग बेल ले, पहले हरा भाग, फिर सफेद और फिर संतरी भाग रखे।हलके हाथो से दबाय।

  6. 6

    कटर की सहायता से आकार दे

  7. 7

    तिरंगी बर्फी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Amaan Ashrafi
Amaan Ashrafi @cook_15354908
पर
Basna , chhattisgahr , INDIA

कमैंट्स

Similar Recipes