तिरंगा नारियल मिठाई

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#auguststar
#kt
#india2020
स्वतंत्रता दिवस की थीम पर मैंने यह तिरंगा नारियल मिठाई बनाई हैं. स्वतंत्रता दिवस की उमंग को मैंने फ्लावर के रूप में उकेरने का प्रयास किया हैं.इस मिठाई को नारियल का बुरादा ,चीनी, दूध से मिला कर बनाया हैं.
यह मिठाई बहुत कम समय में आसानी से बन जाती हैं. मिठाई देखने में सुंदर तो हैं ही साथ ही खाने में भी स्वादिष्ट हैं.

तिरंगा नारियल मिठाई

#auguststar
#kt
#india2020
स्वतंत्रता दिवस की थीम पर मैंने यह तिरंगा नारियल मिठाई बनाई हैं. स्वतंत्रता दिवस की उमंग को मैंने फ्लावर के रूप में उकेरने का प्रयास किया हैं.इस मिठाई को नारियल का बुरादा ,चीनी, दूध से मिला कर बनाया हैं.
यह मिठाई बहुत कम समय में आसानी से बन जाती हैं. मिठाई देखने में सुंदर तो हैं ही साथ ही खाने में भी स्वादिष्ट हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1बॉउल नारियल का बुरादा
  2. 1/2बॉउल पीसी चीनी
  3. 1/4बॉउल दूध
  4. 1/2 टी स्पूनहरी इलायची पाउडर
  5. 1बूंद नारंगी फूड कलर
  6. 1बूंद हरा फूड कलर
  7. लौंग जरुरत के अनुसार

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पैन को गर्म कर नारियल का बुरादा डालें और धीमी आंच पर रोस्ट करें. हमें आंच धीमी रखनी हैं, जिससे कि नारियल का कलर चेंज ना हो.

  2. 2

    नारियल में पीसी चीनी डालकर मिलाएं. अब दूध डालें और मिश्रण के गाढ़ा होने तक पकाएं. अब इलायची पाउडर भी मिला दें.मिश्रण को तीन बराबर भागों में बांट लें.सफेद वाला भाग एक कटोरी में निकाल ले.एक भाग में नारंगी रंग डालकर मिला ले और दूसरे भाग में हरा रंग डालकर मिला ले. मिश्रण को ठंडा होने दें.

  3. 3

    हाथ को घी से ग्रीस कर लें. तीनों कलर के नारियल के मिश्रण से छोटी-छोटी गोलियां बना ले. फिर उसको पेड़े का रूप दें और फिर फूलों की पंखुड़ियां बना लें. फूल के बीच में लौंग लगाएं.

  4. 4

    इसी प्रकार सभी फ्लावर को तैयार कर लें.

  5. 5

    तिरंगा नारियल मिठाई तैयार हैं,यह कितनी आसानी से तैयार हो गई.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (67)

Similar Recipes