मैदा का खिलता हुआ कमल समोसा

Sugandh Mangla
Sugandh Mangla @cook_13461103

#fwf1
#पोस्ट-7

मैदा का खिलता हुआ कमल समोसा

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#fwf1
#पोस्ट-7

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरी मैदा
  2. 1/4 स्पूननमक
  3. 3 स्पूनघी
  4. 1 चुटकीलाल या गुलाबी कलर
  5. स्टफ्फिंग के लिए
  6. 3आलू उबले हुए
  7. 1/2 चम्मचनमक,
  8. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला,
  10. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  11. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया कटा हुआ
  12. 2 मिर्च कटी हुई
  13. 1/2 कटोरी मटर उबली हुई
  14. 2 बड़ा चम्मच घी
  15. 1 स्पूनजीरा
  16. 1 चुटकीहींग
  17. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक कटोरी मैदा में नमक, कलर और एक चम्मच घी मिला ले और पानी की सहायता से उसका आटा तैयार कर ले।

  2. 2

    अब एक कटोरी मैदा में दो चम्मच घी मिला ले।इसमे पानी नही मिलाना। घी से ही मैदा का सॉफ्ट आटा तैयार हो जाएगा।

  3. 3

    अब स्टफ्फिंग के लिए आलू को मैश कर ले। और कढ़ाई गैस रख दे। उसमे दो बडे चम्मच घी डाले।घी गरम हो जाये तो उसमें हींग जीरा डालें।आलू डाले मटर, हरी मिर्च डाले और सारे मसाले डाले और अच्छे से चला ले। ऊपर से कटा हुआ हरा धनिया डाले।

  4. 4

    अब मैदे की लोइया बना ले एक कटोरी मैदे की 4 लोइया बनी हैं। और मैदे और घी के आटे की भी चार लोइया बना ले।स्टफ्फिंग की भी चार गोल गोल बॉल बना ले।

  5. 5

    अब मैदे को गोल बेले और उसमें व्हाइट मैदा और घी बाली बॉल को रख कर बंद कर ले ।हल्के हाथों से। सारे इसी तरह से तैयार कर ले।

  6. 6

    अब एक बॉल को ले और थोड़ा से बेले। ओर आधा बंद कर दे।ऊपर से दूसरा हिस्सा बंद कर दे ।10 मिनट के लिए ढक कर रख दे।

  7. 7

    अब इसको ले और फिर इसको रेक्टेंगल शेप में बेले और फिर से एक के ऊपर एक करके बंद कर दे। फिर से 5 मिनट के लिए ढक कर रख दे।

  8. 8

    अब इसको ले और गोल बेले और बीच मे आलू की बॉल रख कर बंद कर दे।और गोल बॉल बना ले।

  9. 9

    अब इस बॉल में बीच मे चाकू से कट लगाने है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sugandh Mangla
Sugandh Mangla @cook_13461103
पर

कमैंट्स

Similar Recipes