आलू मटर कबाब (Aloo Matar kebab recipe in Hindi)

Bharti Varshney
Bharti Varshney @cook_9692995
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2-3आलू
  2. 1 कपमटर
  3. 3-4 चम्मचब्रेड क्रम्स
  4. 2 छोटी चम्मचकॉरन फ्लोर
  5. नमक स्वादानुसार
  6. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचचाट मसाला
  9. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 2 चम्मचहरा धनिया
  11. 1हरी मिर्च
  12. 1प्याज
  13. तेल आवश्यकतानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मटर को 1कप पानी डाल कर 4-5 मिनट उबाल ले|मटर को ठंडा करे मिकसी के जार मे डाल कर दरदरा पीस ले |

  2. 2

    आलू को उबाल ले ठंडा होने पर कद्दू कस कर ले |

  3. 3

    आलू मे मटर डाले सारे मसाले मिला ले हरा धनिया बारीक काट कर डाले, प्याज बारीक काट कर डाले,हरी मिरच बारीक काट कर डाले, 1/4 कप बे्ड क्रमस डाले सारी सामग्री अच्छे से मिला ले |

  4. 4

    थोड़ा थोड़ा मिकचर हाथ में ले कबाब को सिलिंडरीकल आकार दे या जो आकार देना चाहे वो दे| 15 मिनट के लिये फि्ज में रख दे | कॉरन फ्लोर में पानी डाल कर घोल बनाये |

  5. 5

    कबाब को कॉरन फ्लोर में डिप करे और बे्ड क्रमस से चारो साइड से अच्छे से लपेटे तेल गरम करे मीडियम हाई गैस पर गोलडन बा्उन होने तक तले |चटनी या सॉस से सर्व करे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bharti Varshney
Bharti Varshney @cook_9692995
पर

Similar Recipes