केसरी राइस खीर (Kesari rice kheer recipe in hindi)

Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

#मास्टरशेफ
वैसाखी स्पेशल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 लीटरफूल क्रीम दूध
  2. 1/2 कपचावल भिगे हुए
  3. 8-10रेशे केसर
  4. 3-4 चम्मच ड्राइ रोस्ट काजू का पाउडर
  5. 3-4 चम्मच कटे हुए काजू, पिस्ता औऱ कुछ किशमिश
  6. 1/2 कपरोस्टीड मखाने कटे हुए
  7. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  8. 3-4 चम्मच मावा
  9. सजाने के लिए कुछ काजू, बादाम व पिस्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल को अच्छे से धोकर 1/2घंटे के लिए भिगो दे

  2. 2

    केसर को 2-3चम्मच गरम दूध मे भिगो दे

  3. 3

    भारी तले के बर्तन मे दूध को गैस पर रखे एक उबाल आने पर उसमें चावल एड करें औऱ लगातार चलाते हुए पकाए

  4. 4

    गैस को धीमी ही रखे औऱ बीच बीच मे चलाते रहे

  5. 5

    अब काजू का पाउडर, मखाने औऱ मावा मिलाए कटे ड्राइफ्रूट औऱ केसर भी एड करें

  6. 6

    अब जब चावल पक जाए औऱ खीर गाहढी हो जाए तो चीनी औऱ ईलायची पाउडर एड करें

  7. 7

    अब खीर को बाऊल डाल कर बादाम, काजू औऱ पिस्ता से सजा कर ठंडा या गरम सर्व करें।

  8. 8

    नोट...आप मावे की जगह गाहढी मलाई भी इस्तेमाल कर सकते है इससे भी खीर का स्वाद बढ जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
पर
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

कमैंट्स

Similar Recipes