गोश्त अक़बरी (Gosht akbari recipe in Hindi)

Ishika
Ishika @cook_7837898

यह मटन कि १ स्वादिष्ट व क्रीमी रेसिपी है।

गोश्त अक़बरी (Gosht akbari recipe in Hindi)

यह मटन कि १ स्वादिष्ट व क्रीमी रेसिपी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामगोश्त के टुकड़े
  2. 2 चम्मच घी
  3. 5-6प्याज़ लंबे कटे हुए
  4. 2 टेबल स्पून लहसुन का पेस्ट
  5. 1 बड़ा चम्मच अदरक का पेस्ट
  6. 1 चम्मच हरी मिर्च का पेस्ट
  7. 1 कपदही
  8. 1/4 कपक्रीम
  9. 1/4 कपकाजू का पेस्ट
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 छोटादालचीनी का टुकड़ा
  12. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  14. 2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  15. 2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  16. 2 छोटा चम्मच नवाबी मीट मसाला
  17. 1 चम्मच कसूरी मेथी
  18. 1 छोटा चम्मच कुटी हुई काली मिर्च
  19. 1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
  20. 1/4 छोटा चम्मच गुलाब जल
  21. सजावट के लिए :
  22. 5-6सुनहरे तले हुए काजू
  23. 1 चम्मच सूखे गुलाब के पत्ते
  24. 1 चम्मच बीज
  25. चुटकी कसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अब उसमें अदरक व लहसुन का पेस्ट डालें व सुनहरा होने तक पकाएं

  2. 2

    अब नमक व हल्दी पाउडर डालें और मटन मिलाकर अच्छी तरह चलाए।

  3. 3

    ढक्कन लगाकर, मटन ९०% पकने तक धीमी आंच पर रखें।

  4. 4

    दूसरी १ कढ़ाई में १ चम्मच घी डाले और उसमें प्याज़ मिलाए।

  5. 5

    उसे सुनहरा होने तक तलें।

  6. 6

    प्याज़ को छानकर १ प्लेट में ठंडा करे।

  7. 7

    ठंडे हुए प्याज़ को मिक्सर में पीस कर पेस्ट तैयार करे।

  8. 8

    उसी कढ़ाई में बचा हुआ घी डाल कर दालचीनी व इलायची पाउडर डालें।

  9. 9

    महक आने पर उसमें पीसा हुआ प्याज़ व काजू का पेस्ट डालें।

  10. 10

    इसे धीमी आंच पर ५-७ मिनट पकने दे।

  11. 11

    अब नमक स्वादानुसार, मटन व अन्य गरम मसाले अच्छी तरह मिलाएं।

  12. 12

    अब इसमें दही डाल कर फिर १ बार अच्छी तरह चलाए और उबाल आने पर आंच धीमी कर १० मिनट तक पकने दे।

  13. 13

    क्रीम व गुलाब जल डाले।

  14. 14

    मिलाकर,परोसने के लिए खाली करे।

  15. 15

    काजू, गुलाब की पंखुड़ियों व बीज से सजाइए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ishika
Ishika @cook_7837898
पर

Similar Recipes