चना जोर गरम (Chana Jor Garam recipe in Hindi)

Anamika Sachdeva
Anamika Sachdeva @cook_17751681

#टिपटिप
3 post
चना जोर गरम हम सभी ने खाया तो होगा पर क्या आपने इसे कभी घर में बनाया है, तो चलिए आज हम इन चना जोर गरम को घर पर बनाते हैं और परिवार को सर्प्राइज करते हैं .

चना जोर गरम (Chana Jor Garam recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#टिपटिप
3 post
चना जोर गरम हम सभी ने खाया तो होगा पर क्या आपने इसे कभी घर में बनाया है, तो चलिए आज हम इन चना जोर गरम को घर पर बनाते हैं और परिवार को सर्प्राइज करते हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप (200 ग्राम)काले चने -
  2. 2 छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक -
  3. ½ छोटी चम्मच या स्वादानुसारकाला नमक -
  4. 1 छोटी चम्मचभुना जीरा -
  5. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर -
  6. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला पाउडर -
  7. 3 छोटी चम्मचअमचूर -
  8. आवश्यकता अनुसार तेल - तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    काले चनों को अच्छे से साफ करके धोकर, साफ पानी में 7 घंटे के लिए भीगो कर रख दीजिए. इसके बाद चनों में से अतिरिक्त पानी हटा कर चनों को कुकर में डालिये और 1 कप पानी डालकर चने उबालने के लिये रख दीजिये. कुकर में एक सीटी आने के बाद गैस बंद कर दीजिए. कुकर का प्रेशर खत्म होने पर कुकर खोलिये, चने निकालिये और इनका पानी हटा दीजिए. चनों को एक बार फिर से पानी से धो कर इन्हें छान कर प्याले में निकाल लीजिए.

  2. 2

    अब चनों को दबा कर चपटा करना है. इसके लिए एक-एक करके चने उठाएं और बोर्ड पर रखें और इन्हें दबाते हुए चपटा कीजिए और प्लेट में लगाते जाएं. आप चाहें तो 4-5 चनों को एक साथ लेकर थोड़ी दूरी रखें और इन्हें कप या प्लेट से एक साथ दबा कर चपटा कर लीजिए और प्लेट में लगाते जाएं. सारे चने दबा लेने के बाद. चनों को सुखाना है.

  3. 3

    चनों को आप धूप में या पंखे की हवा में जैसे चाहें सुखा सकते हैं. अगर आप इन्हें धूप में सुखा रहें हैं तो यह 1 दिन की धूप में सूख कर तैयार हो जाते हैं और अगर पंखे की हवा में सुखा रहें हैं तो यह 1 पूरा दिन और रात में यह सूख कर तैयार हो जाते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anamika Sachdeva
Anamika Sachdeva @cook_17751681
पर

कमैंट्स

Similar Recipes