कच्चे पपीते की मसालेदार सब्जी (kacche papite ki masaledar sabzi recipe in Hindi)

Minakshi maheshwari
Minakshi maheshwari @cook_17178703
Tejpur, Aasam
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 600 ग्रामकच्चा पपीता - (2 छोटा पपीता)
  2. 2 - 3 टमाटर -मध्यम आकार के
  3. 1प्याज
  4. 3-4लहसुन की कलिया
  5. 2हरी मिर्च -
  6. 1/2 इंचअदरक - का लम्बा टुकड़ा
  7. 2-3 चम्मच तेल -
  8. छोटी चम्मच जीरा - आधा
  9. 1-2 पिंचहींग -
  10. 1/2छोटी चम्मच हल्दी पाउडर -
  11. 1छोटी चम्मच धनियां पाउडर -
  12. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च -
  13. 3/4 छोटी चम्मचनमक - स्वादानुसार
  14. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला - से कम (यदि आप चाहें)
  15. 2 चम्मचहरा धनियां - (बारीक कटा हुआ)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पपीते को धोकर छीलिये और बीज हटाकर बड़े टुकड़ो में काटिये, इन टुकड़ों को फिर से धो लीजिये, पानी हटाइये और छोटे छोटे टुकड़े में काट लीजिये.

  2. 2

    टमाटर धोइये, बड़े टुकड़े में काटिये. हरी मिर्च धोइये, डंठल तोड़िये और 2-3 टुकड़ों में काट लीजिये.
    अदरक छीलिये, धोइये और 3-4 टुकड़ों में काट लीजिये. सारी चीजों को मिक्सर से बारीक पीस लीजिये। प्याज को बारीक काट ले । ओर लहसुन को भी बारीक काट ले।

  3. 3

    कुकर में तेल डालकर गरम कीजिये, गरम तेल में जीरा और हींग डालिये, जीरा भुनने पर, प्याज ओऱ लहसुन डाल कर भून लें। अब हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर, पिसा मसाला डालिये और चमचे से चलाइये, मसाले को जब तक भूनिये तब तक मसाले के ऊपर तेल न तलने लगे

  4. 4

    भुने मसाले में पपीते के टुकड़े और नमक डालिये, चमचे से चलाकर 2 मिनिट तक भूनिये, 1/2 कप पानी डाल कर मिलाइये. कुकर का ढक्कन बन्द कर दीजिये. कुकर में एक सीटी आने के बाद, आग धीमी कर दीजिये और सब्जी को धीमी आग पर 2 मिनिट तक पकने दीजिये.

  5. 5

    कुकर खुलने पर सब्जी में गरम मसाला और हरा धनियां डालिये और मिला दीजिये.

    कच्चे पपीते की स्वादिष्ट सब्जी तैयार है, कच्चे पपीते की गरमा गरम सब्जी (Raw Papaya Fry) प्याले में निकालिये और चपाती, परांठे या चावल किसी के साथ परोसिये और खाइये.।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Minakshi maheshwari
Minakshi maheshwari @cook_17178703
पर
Tejpur, Aasam
i love cooking for my husband and family members..
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes