कच्चे पपीते की सब्जी (kacche papite ki sabzi recipe in Hindi)

Sweta Pargai
Sweta Pargai @cook_28542330

कच्चे पपीते की सब्जी (kacche papite ki sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 minutes
  1. 600 ग्राम कच्चा पपीता (2 छोटा पपीता) टमाटर -2 - 3 मध्यम आकार के
  2. 2हरी मिर्च -
  3. 1अदरक - का लम्बा टुकड़ा
  4. 2-3 चम्मचतेल
  5. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  6. 1-2 चुटकीहींग
  7. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचधनियां पाउडर -
  9. 1/4 छोटी चम्मच लाल मिर्च
  10. स्वादानुसारनमक (3/4 छोटी चम्मच)
  11. 1/4 छोटी चम्मच गरम मसाला (यदि आप चाहें)
  12. 2 चम्मचहरा धनियां - (बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

35 minutes
  1. 1

    पपीते को धोकर छीलिये और बीज हटाकर बड़े टुकड़ो में काटिये, इन टुकड़ों को फिर से धो लीजिये, पानी हटाइये और छोटे छोटे टुकड़े में काट लीजिये

  2. 2

    टमाटर धोइये, बड़े टुकड़े में काटिये. हरी मिर्च धोइये, डंठल तोड़िये और 2-3 टुकड़ों में काट लीजिये.
    अदरक छीलिये, धोइये और 3-4 टुकड़ों में काट लीजिये. सारी चीजों को मिक्सर से बारीक पीस लीजिये.

  3. 3

    कुकर में तेल डालकर गरम कीजिये, गरम तेल में जीरा और हींग डालिये, जीरा भुनने पर, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर, पिसा मसाला डालिये और चमचे से चलाइये, मसाले को जब तक भूनिये तब तक मसाले के ऊपर तेल न तलने लगे.

  4. 4

    भुने मसाले में पपीते के टुकड़े और नमक डालिये, चमचे से चलाकर 2 मिनिट तक भूनिये, 1/2 कप पानी डाल कर मिलाइये. कुकर का ढक्कन बन्द कर दीजिये. कुकर में एक सीटी आने के बाद, आग धीमी कर दीजिये और सब्जी को धीमी आग पर 2 मिनिट तक पकने दीजिये.

  5. 5

    कुकर खुलने पर सब्जी में गरम मसाला और हरा धनियां डालिये और मिला दीजिये.

    कच्चे पपीते की स्वादिष्ट सब्जी तैयार है, कच्चे पपीते की गरमा गरम सब्जी (Raw Papaya Fry) प्याले में निकालिये और चपाती, परांठे या चावल किसी के साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sweta Pargai
Sweta Pargai @cook_28542330
पर

कमैंट्स

Similar Recipes