कच्चे पपीते की सब्जी (Kachhe papite ki sabzi recipe in hindi)

mahima Awasthi
mahima Awasthi @Mahima_261096
Ahmedabad

कच्चे पपीते की सब्जी (Kachhe papite ki sabzi recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
4 सर्विंग
  1. 2कच्चा पपीता
  2. 2टमाटर
  3. 4हरी मिर्च
  4. आवश्यकतानुसारपानी
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 6 चम्मचसरसों का तेल
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1/2 चम्मच हींग
  9. 1/2 चम्मच सौंफ
  10. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 3 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचगरम मसाला
  14. 1 चम्मचसब्जी मसाला
  15. 3 चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    कच्चे पपीते को धूल करके उसका छिलका उतार ले उसको काट ले उसके अंदर के बीज हटा दें और अंदर जो दाने दाने दार छिलका होता है उसको हटा दें उसके बाद पपीते को छोटा-छोटा लौकी की तरह काट ले पानी से दोबारा अच्छी तरह से उसको धूल कर एक टोकरी में या छलनी में रख दें

  2. 2

    टमाटर को पानी से साफ करके छोटा-छोटा काट लें और उसमें सभी सूखे मसाले एक साथ डाल दे चाट मसाला बाद में डालेंगे सब्जी में

  3. 3

    कुकर को गर्म करने के लिए रख दें गर्म होने के बाद उसमें तेल डालें तेल गर्म होने के बाद जीरा डाले हींग डालें सौंफ डालें सुनहरा होने दें।

  4. 4

    टमाटर और मसाले डाले आधा गिलास पानी डालें और ढक करके टमाटर मुलायम होने तक पकाएं जब मसाले से तेल अलग हो जाए तब कटे हुए पपीते डाल दें और ऊपर से नमक डाल दें अच्छी तरह से इनको मिला दे और 5 मिनट के लिए ढककर उसको पकाए

  5. 5

    अपनी आवश्यकता के अनुसार पानी डालें और ढक्कन बंद कर दे एक सिटी तेज आंच पर और 6 सिटी धीमी आंच पर आने दे उसके बाद गैस बंद कर दे और सीटी अपने आप निकलने तक का इंतजार करें उसके बाद ढक्कन खोलें

  6. 6

    ढक्कन खोल के अच्छी तरह से मिला दे ऊपर से चाट मसाला या अमचूर पाउडर डालें और अगर आपके पास धनिया पत्ती है तो बारीक काटकर के डाल दो

  7. 7

    हमारी कच्चे पपीते की सब्जी बनकर तैयार है आप चाहे तो यह सब्जी में आलू भी डाल सकते हैं और आप इसे रोटी के साथ और पराठे के साथ चावल के साथ खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
mahima Awasthi
mahima Awasthi @Mahima_261096
पर
Ahmedabad

कमैंट्स

Similar Recipes