आलू बरबटी की सब्ज़ी

Eity Tripathi
Eity Tripathi @seoni_123parul123

कम तेल मैं बनने वाली सब्ज़ी आप कभी भी बाना सकतें है.
#हरे
#पोस्ट2

आलू बरबटी की सब्ज़ी

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

कम तेल मैं बनने वाली सब्ज़ी आप कभी भी बाना सकतें है.
#हरे
#पोस्ट2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 पाव बरबटी कटी हुई
  2. 2आलू लंबे कटे हुऐ
  3. 2कालिया लहसुन की (कदु कीस की हुई)
  4. 1/2 इंचअदरक (कदु कीस किया हुआ)
  5. 1/2 चम्मचराई
  6. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  7. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  12. चुटकी हींग
  13. 2 छोटी चम्मचतेल
  14. 1टमाटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले एक कढाई लें इसमें तेल गर्म करें फिर इसमें राई डाले फीर जीरा फीर घीसा हुआ अदरक, फीर लेहसुन, कटी हुई हरी मिर्च, मीठी नीम पत्ती और चलेए. अब आलू डालें और ढक दे.

  2. 2

    2 से 3 मिनट पकाने के बाद इसमे नामक स्वादानुसार डाले और फीर ढक दे.

  3. 3

    अब बर्बाती डाले और चलेए. थोड़ी देर ढक के पकाए फीर इसमे टमाटर डाले और 5 मिनट के लिए ढक दे.

  4. 4

    अब इसमे सूखे मसाले डाले जैसे लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, हल्दी पाउडर, और चलेए और पकने दें.

  5. 5

    5 से 7 मिनट पकाएँ और सब्ज़ी रेडी है. गर्म चावल और दाल के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Eity Tripathi
Eity Tripathi @seoni_123parul123
पर

कमैंट्स

Similar Recipes