पालक काजू के कोफ्ते (Palak kaju ke kofte recipe in Hindi)

Eity Tripathi
Eity Tripathi @seoni_123parul123

जब पालक पनीर खाके बोर लगने लगे तब आप पालक काजू कोफ्त बनाए ये सब्ज़ी देखने और खाने दोनों मै ही स्वादिष्ट है।
#हरे
#पोस्ट5

पालक काजू के कोफ्ते (Palak kaju ke kofte recipe in Hindi)

जब पालक पनीर खाके बोर लगने लगे तब आप पालक काजू कोफ्त बनाए ये सब्ज़ी देखने और खाने दोनों मै ही स्वादिष्ट है।
#हरे
#पोस्ट5

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 पाव पालक
  2. 1प्याज़ (बारीक कटा हुआ)
  3. 2लहसुन (बारीक कटे हुआ)
  4. 1/2 इंच अदरक
  5. 10काजू
  6. 2उबले आलू
  7. 2ब्रेड
  8. 2हरी मिर्च
  9. 1टमाटर
  10. 1 टेबल स्पूनहल्दी पाउडर
  11. 1 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  12. 1 टेबल स्पूनलाल मिर्चपाउडर
  13. 1 टेबल स्पूनगर्म मसाला
  14. 1/2 टेबल स्पूनकाला चना मसाला
  15. 1 बड़ा कप तेल
  16. आवश्यकता अनुसारबारीक कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले थोड़ी पलक और टमाटर को एक बर्तन में डाल कर उबाल ले. फीर इसको ठंडा कर के पीस लें.

  2. 2

    अब मिक्सी मै प्याज़ अदरक और लेहसुन का पेस्ट रेडी कर ले. और एक कढ़ाई में तेल गर्म करे फीर इस पेस्ट को डाल कर सुनहरा होने तक पकाएं.

  3. 3

    अब इसमे सूखे मसाले डाले जैसे लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, काला चना मसाला, और तेल छोडने तक पकाएं.

  4. 4

    अब इसमे पीसा हुआ पालक टमाटर डालें. और पकाएँ.

  5. 5

    दूसरी तरफ एक बर्तन मैं ब्रैड, आलू, बची हुई पालक, बारीक कटी हुई हरी मिर्च, अदरक, लेहसुन का पेस्ट नमक स्वादानुसार डाले, और धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, और थोड़ा सा गरम मसाला डाले और अछे से मिला ले.

  6. 6

    अब इस मसाले की छोटे टुकड़े बना ले और थोड़ा चपटा करके इसके अन्दर काजू डाले और गोले का शेप दे. सारे गोले इसी तरह रेडी कर ले.

  7. 7

    अब एक कड़ाही लें और इसमें तेल गर्म करें फिर इसमें धीरे धीरे एक एक गोले सुनहारे होने तक सेक ले. और अलग रख ले.

  8. 8

    जीस कड़ाही मै मसाला था उसे चेक करे ऊपर से गरम मसाला डाले और थोड़े काजू डाले और 2 से 3 मिनट पकाने दे.

  9. 9

    अब ग्रवी को एक बर्तन में निकल ले और कोफ्ते डाले और काजू हरे धनिये से सजाएं. आपकी पालक काजू कोफ्त रेडी है गर्म गर्म सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Eity Tripathi
Eity Tripathi @seoni_123parul123
पर

कमैंट्स

Similar Recipes