मूली के कोफ्ते (Mooli ke kofte recipe in hindi)

Sweta Jain
Sweta Jain @Sweta_051082
Nagpur

#WS
लौकी के कोफ्ते तो हम अक्सर बनाते हैं पर मैंने मूली के कोफ्ते बनाए हैं जो काफी स्वादिष्ट लगे साथ ही ये कोफ्ते पौष्टिक भी हैं।

मूली के कोफ्ते (Mooli ke kofte recipe in hindi)

2 कमैंट्स

#WS
लौकी के कोफ्ते तो हम अक्सर बनाते हैं पर मैंने मूली के कोफ्ते बनाए हैं जो काफी स्वादिष्ट लगे साथ ही ये कोफ्ते पौष्टिक भी हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. कोफ़्तों के लिए :
  2. 1मूली किसी हुई
  3. 1 कटोरीमूली के कटे पत्ते
  4. 1किसा हुआ उबला आलू
  5. 1/2 कटोरीबेसन
  6. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  7. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/4 छोटी चम्मचकाला नमक
  10. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  11. 1 छोटी चम्मचजीरा
  12. 1/2 छोटी चम्मचअजवाइन
  13. 1 छोटी चम्मचया स्वादानुसार नमक
  14. आवश्यकतानुसार बड़े तलने के लिए तेल
  15. ग्रेवी की सामग्री:
  16. 2 बड़े चम्मचतेल
  17. 2बड़े टमाटर पिसे हुए
  18. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  19. 5-6करी पत्ते
  20. 1/2 छोटी चम्मचहींग
  21. 1 छोटी चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  22. 1 छोटी चम्मचजीरा
  23. 1 छोटी चम्मचपिसी सौंफ
  24. 1/2 छोटी चम्मचकसूरी मेथी
  25. स्वादानुसारनमक
  26. आवश्यकतानुसारहरा धनिया पत्ती ऊपर से डालने के लिए

कुकिंग निर्देश

40-45 मिनट
  1. 1

    कोफ्ते के लिए : मूली और आलू को किसनी से मोटा किस लें और मूली के पत्तों को धोकर बारीक काट लें। अब एक बड़ा बर्तन लेकर उसमें तेल छोड़कर सारी सामग्री डालें और अच्छे से मिला लें और 15-20 मिनट के लिए ढंक कर रखें। (किसी मूली को निचोड़ कर उसका पानी एक कटोरी में निकाल कर रख लें)

  2. 2

    कड़ाई में तेल भर कर गरम होने के लिए रखें और जब तेल गरम हो जाए तो एक एक कर 5-6 कोफ्ते डाल दें और दोनों तरफ से कुरकुरा होने पर निकाल कर रख लें।

  3. 3

    ग्रेवी बनाना: कड़ाई में तेल गरम करने रखें और फिर उसमें हरी मिर्च, हींग, जीरा, पिसी सौंफ, कश्मीरी लाल मिर्च डालें और आधा मिनट तक भूनें।

  4. 4

    फिर पिसा हुआ टमाटर डालकर 2-3 मिनट तक चलायें। अब किसी मूली से निकला पानी, कसूरी मेथी और नमक डालें और 2-3 मिनट के लिए मिलाएँ।

  5. 5

    फिर मूली के तले हुए कोफ्ते डालकर और 4-5 मिनट तक धीमी आंच पर पकायेें और गैस बंद कर दें।

  6. 6

    तैयार मूली के कोफ्ते चावल या चपाती के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sweta Jain
Sweta Jain @Sweta_051082
पर
Nagpur
Cooking is my passion....
और पढ़ें

Similar Recipes