ग्रीन चीली पुलाव

Lovly Agrwal
Lovly Agrwal @cook_17473103

#हरे
#पोस्ट13
आज मैने स्वादिष्ट ग्रीन पुलाव बनाया हैं।

ग्रीन चीली पुलाव

#हरे
#पोस्ट13
आज मैने स्वादिष्ट ग्रीन पुलाव बनाया हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2से3लोगो के लिए
  1. 2 कप बासमती चावल (बनाने से पहले 15 मिनट भिगो दें)
  2. 1 कप- प्याज कटे हुए
  3. 1पीस - शिमला मिर्च कटे हुए
  4. 1 चम्मच- हरा मटर
  5. 1/2 कप पत्ता गोभी
  6. 1- हरी मिर्च कटी
  7. 1/2- नींबू का रस
  8. 1 पैकेट- मैगी मसाला
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 चम्मच- पत्ता गोभी और शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)
  11. 2 चम्मच- तेल
  12. आवश्यकता अनुसारथोड़ी सी - राई व जीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कुकर में 2कप चावल,2कप पानी,थोड़ा सा नींबू का रस,नमक व तेल डालकर उबाले।बिल्कुल सॉफ्ट व खुले हुए बनेगें।अब सामग्री इकठ्ठा कर लें।

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल डालेंगे फिर जीरा व राई अब हरी मिर्च,शिमला मिर्च व प्याज डालकर फ्राई करेंगे अब मटर व नमक डालकर पकाए अब इसमें पत्ता गोभी व मैगी मसाला डालकर सारे सब्जी को मीडियम गैस पर ही पकाए इसे ढके नहीं खुले में पकाए।

  3. 3

    अब चावल को मिक्स करके ऊपर से नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे।और एक प्लेट में निकालकर ऊपर से बारिक कटे शिमला मिर्च व पत्ता गोभी से सजाए।और सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lovly Agrwal
Lovly Agrwal @cook_17473103
पर

कमैंट्स

Similar Recipes