जायकेदार पुलाव (Zaikedar pulao recipe in Hindi)

Rashmi
Rashmi @dolly001

#sp2021
यह पुलाव मैंने सब्जियां और कुछ खड़े मसाले लेकर तैयार करा है जो कि खाने में चटपटा और जायकेदार और टेस्टी लगता है।

जायकेदार पुलाव (Zaikedar pulao recipe in Hindi)

#sp2021
यह पुलाव मैंने सब्जियां और कुछ खड़े मसाले लेकर तैयार करा है जो कि खाने में चटपटा और जायकेदार और टेस्टी लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीबासमती चावल
  2. 1गाजर लंबी कटी हुई,
  3. 1 शिमला मिर्च लंबी कटी हुई
  4. आवश्यकतानुसार मटर के दाने
  5. 1 बड़ा चम्मचदेसी घी,
  6. 1 छोटी चम्मच जीरा
  7. 2तेज पत्ते,
  8. 5 लौंग,
  9. 3 इलायची
  10. 8-10साबुत काली मिर्च,
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च,
  13. 1/2 छोटी चम्मच गरम मसाला
  14. 4-5काजू के टुकड़े थोड़ी सी किशमिश
  15. 1प्याज रिंग में कटे हुए सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावलों को साफ करके अच्छी तरह से साफ पानी से निकालकर 15 मिनट के लिए भिगोकर रख दें 15 मिनट बाद एक भी कोने में पानी चावल उबालने के लिए रख दें जब पानी गर्म हो जाए उस में चावल डालने और चावल करने तक पानी में उबाल लें जब चावल गल जाएं तब इन्हें एक छलनी में डाल कर निकाल लीजिए और ठंडे पानी से धो लीजिए ताकि चावल आपस में चिपके नहीं।

  2. 2

    कढ़ाई में देसी घी डालें जब घी गरम हो जाए तब इसमें तेजपत्ता हरी इलायचीलौंग काली मिर्च जीरा डालें और हल्का सा फ्राई होने पर इसमें कटी हुई सब्जियां डाल दे फिर इसमें नमक हल्दी लाल मिर्च डालकर थोड़ी सब्जी गलने तक पकाएं।

  3. 3

    जब सब्जियां गल जाएं तब इसमें उबले हुए चावल डालें और इन्हें अच्छी तरह से कलछी की सहायता से मिक्स कर ले इसके बाद इसमें स्वाद के लिए थोड़ा सा देसी घी और डालें और गैस बंद कर दें इसके बाद ऊपर से इसमें गरम मसाला काजू किशमिश और कटा हुआ धनिया डालें धनिया आपने स्वाद के हिसाब से डालें। जब आप चावल सर्व करें तब कटे हुए प्याज़ के रिंग सजाएं। जायकेदार और चटपटा पुलाव तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

Similar Recipes