आलू अंडा पनीर कॉर्न चाट

Eity Tripathi
Eity Tripathi @seoni_123parul123

ये बहुत ही स्वादिष्ट चाट है और बहुत ही चाट पट्टी है.
#TYT
#पोस्ट6

आलू अंडा पनीर कॉर्न चाट

ये बहुत ही स्वादिष्ट चाट है और बहुत ही चाट पट्टी है.
#TYT
#पोस्ट6

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3-4आलू हल्के उबले हुए
  2. 1 कटोरी उबला हुआ कॉर्न
  3. 1 कटोरी पनीर (छोटे स्क्वेयर शेप में कटे हुए)
  4. 3-4हरी मिर्च लंबी कटी हुई
  5. 1/2 कटोरी बटर
  6. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. आवश्यकता अनुसारबारीक कटा हरा धनिया
  11. 1/2 छोटी चम्मचनींबू का रस
  12. 1/2 छोटी चम्मचमिक्स हर्ब्स
  13. 1/2 छोटी कटोरी शिमला मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबाल लें. (हल्का कड़ाही मै) फीर इसको लंबा सीधा कट कर ले. और आलू को बीच मै से आंड़े जैसे छिल ले.

  2. 2

    अब एक पैन में 2 चम्मच बटर डालें अब इसमे धनिया पाउडर डाले, हल्दी और लाल मिर्च पाउडर डाले और नमक स्वादानुसार डालें फीर आलू डाले और दोनों तरफ से सुनहारे होने तक पकाएँ.

  3. 3

    अब उसी पैन मै थोड़ा और बटर डाले और गैस को हाई फ्लेम मै रखे और उबले हुए कॉर्न डाले फीर लंबी कटी हरी मिर्च, फीर पनीर,छोटी कटी हुई शिमला मिर्च डालें और सूखे मसाले डाले जैसे लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर, थोड़ा सा नींबू का रस नमक स्वादानुसार और बारीक कटी हुई हरी धनिया. अब आलू जो हमने अंडे के शेप मै सुनहरा किया है उसमे ये फीलिंग डालें और चाट मसाला और मिक्स हर्ब्स डाले और सर्व करें.

  4. 4
  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Eity Tripathi
Eity Tripathi @seoni_123parul123
पर

कमैंट्स

Similar Recipes