इडली चाट (Idli chaat recipe in Hindi)

Anu Kamra
Anu Kamra @cook_9786578

इडली चाट (Idli chaat recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. इडली बनाने के लिए
  2. 1 कपरवा
  3. 1 कपदही
  4. 1 चम्मचतेल
  5. 1 चम्मचराई
  6. 7-8काजू
  7. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 8-9करी पत्ते
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 चम्मचईनो
  11. आवश्यकता अनुसारपानी
  12. इडली तड़कने के लिये सामग्री
  13. 1 चम्मचतेल
  14. 9-10कड़ी पते
  15. 1 चम्मचराई
  16. 1 चम्मचचना दाल
  17. 1हरी मिर्च
  18. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. स्वादनुसारनमक
  20. इडली चाट की सामग्री
  21. 1 कपदही (इसके अंदर काला नमक, भूना ज़ीरा और थोड़ा चीनी डालकर फेंट लें)
  22. 1 बड़ा चम्मच प्याज़ कटी हुईं
  23. 1 चम्मचटमाटर बारीक कटा हुआ
  24. 2 बड़े चम्मचहरी चटनी
  25. 2 बड़े चम्मचइमली चटनी
  26. 1 चम्मच अनार दाने
  27. 1 बड़ा चम्मच सेव

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले इडली बनाने के लिए रवा और दही को थोड़ा नमक डालकर अछे से मिलायें।

  2. 2

    इस मिश्रण को आधे घंटे के लिए रखें।

  3. 3

    अब एक पैन में थोड़ा तेल गरम करें । इसमें राई, हरी मिर्च, करी पते डालकर थोड़ा सा भूनले और अब काजू डालकर भूनलें।

  4. 4

    अब इसको इडली बैटर में मिलायें और थोड़ा पानी डालकर अछे से सही मात्रा में मिलते हुए मिश्रण को इडली बनाने के लिए तैयार करें।

  5. 5

    अब इसमें eno का पैकेट मिलाकर ग्रीस किए हुए इडली के साँचे में १०-१५ मिनट इडली को पकने के लिए रख दें।

  6. 6

    अब हमारी इडली तैयार है

  7. 7

    अब इडली को तड़कने के लिए एक पैन में तेल डालकर सब सामग्री मिलाकर अछे से मिलायें और इडली को चार हिस्सों में काटकर तड़के।

  8. 8

    अब इडली चाट बनाने के लिए एक बर्तन लें। सबसे पहले तड़के हुए इडली के टुकड़े डालें। अब इसमें दही मिलायें।

  9. 9

    अब हरी चटनी, इमली चटनी डालकर प्याज़, टमाटर डालकर फिर से दही, चटनी डालकर मिलायें।

  10. 10

    अब अनार के दाने और सेव डालकर अछे से सजायें।

  11. 11

    स्वादिष्ट इडली चाट बनकर तैयार है । मज़े से खायें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anu Kamra
Anu Kamra @cook_9786578
पर

कमैंट्स

Similar Recipes