इडली चाट (Idli chaat recipe in Hindi)

Richa Vardhan
Richa Vardhan @apnirasoi
Mumbai

#child
इसमें तो कोई शक नहीं की बच्चों को इडली बहुत पसंद है। चाहे तो स्टीम प्लेन इडली हो, वेजिटेबल इडली हो या फिर फ्राइड इडली हो, बच्चे बड़े चाऊ से खाते हैं। आज मैंने इडली को एक नए रूप में बनाया है - "इडली चाट"। यह भी सबको बहुत पसंद आई। जहां इन दिनों बाहर का खाना बिल्कुल बंद है, ऐसे में चाट वगैरह घर पर ही नए नए तरीके से बनाकर खाने का आनन्द ले रहे हैं। तो यह आइडिया भी बहुत अच्छी है। इडली का चटपटा रूप। आप भी बनाकर देखें।

इडली चाट (Idli chaat recipe in Hindi)

#child
इसमें तो कोई शक नहीं की बच्चों को इडली बहुत पसंद है। चाहे तो स्टीम प्लेन इडली हो, वेजिटेबल इडली हो या फिर फ्राइड इडली हो, बच्चे बड़े चाऊ से खाते हैं। आज मैंने इडली को एक नए रूप में बनाया है - "इडली चाट"। यह भी सबको बहुत पसंद आई। जहां इन दिनों बाहर का खाना बिल्कुल बंद है, ऐसे में चाट वगैरह घर पर ही नए नए तरीके से बनाकर खाने का आनन्द ले रहे हैं। तो यह आइडिया भी बहुत अच्छी है। इडली का चटपटा रूप। आप भी बनाकर देखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
२ प्लेट
  1. इडली बनाने के लिए:
  2. 1 कपरवा
  3. 3/4 कपखट्टा दही
  4. 1/2 टी स्पूननमक
  5. 1/4 टी स्पूनखाने का सोडा
  6. आवश्यकता अनुसारपानी
  7. 1 टेबल स्पूनतेल इडली फ्राई करने के लिए
  8. चाट के लिए:
  9. 1 कपदही फेंटी हुई
  10. 4 टी स्पूनधनिया पत्ता की चटनी
  11. 2 टेबल स्पूनइमली की मीठी चटनी
  12. 2 टेबल स्पूनप्याज बारीक कटा हुआ
  13. 2 टेबल स्पूनटमाटर बारीक कटा हुआ
  14. 1 टी स्पूनचाट मसाला
  15. 1 टी स्पूनभूना जीरा पाउडर
  16. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  17. स्वादानुसारनमक
  18. आवश्यकता अनुसार पतला भुजिया सेव
  19. आवश्यकता अनुसार बारीक कटा हुआ धनिया पत्ता

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    इडली बनाने के लिए: एक बाउल में दही, रवा और नमक लेकर अच्छे से मिलाएं। आवश्यकता अनुसार पानी मिलाकर इडली की कंसिस्टेंसी जैसा एक बटर तैयार कर ले। दो घंटे के लिए ढककर रखें।

  2. 2

    स्टीम करने से ठीक पहले बेकिंग सोडा मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें जब तक यह झागदार न हो जाए। बैटर को इडली स्टीमर में डालें और 15 मिनट तक स्टीम करें। गैस बंद करने के बाद 5 मिनट रुकें फिर इडली निकालें। इडली अच्छे से ठंडे हो जाए तब ४ इडली लेकर इसे छोटे छोटे टुकडों में काट लें। अब कड़ाही में तेल गरम करें और इडली के टुकड़ों को हल्का फ्राई कर लें।

  3. 3

    अब फ्राइड इडली को एक प्लेट में लें। उसके ऊपर दही डालें। फिर इमली कि चटनी डालें फिर उसके ऊपर हरी चटनी डालें। सारे सूखे मसालें डालें। ऊपर से प्याज़ और टमाटर डालें।

  4. 4

    थोड़ा सा नमक, प्याज, सेव और धानिया पत्ता डालकर गार्निश करें और सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Richa Vardhan
Richa Vardhan @apnirasoi
पर
Mumbai
Food is not only what you cook, it's the love you share.
और पढ़ें

Similar Recipes