शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामगाय के दुध का खोया
  2. 150 ग्रामपनीर
  3. 100 ग्राममेदा
  4. 1/4 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 1/4 कपकटे हुए ड्रायफ्रूट
  6. 1/4 चम्मचइलाइची पावडर
  7. 1/4 चम्मचकेसर (2 चम्मच दुध में गुला हुआ)
  8. 200 ग्रामतलने के लिए घी
  9. चाशनी के लिए:
  10. 6 कपचीनी
  11. 3 कपपानी
  12. 1/4 कपखोपरे का बुरा (लपेटने के लिए)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मावा ओर पनीर को कद्दूकस कर ले, फिर मेदा ओर बेकिंग पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें।

  2. 2

    अब थोड़ा मावा अलग करके इसमें ड्रायफ्रूट, केसर ओर इलाइची पाउडर डालकर मिक्स करें।

  3. 3

    अब ड्रायफ्रूट वाले मावे से छोटी छोटी गोलियां बना ले। अब यह गोलियां सफेद मावे के अंदर डालकर गोलाकार में अच्छे से पैक करे। इस तरह से सारे बॉल्स बना ले।

  4. 4

    सारे बॉल्स को सिम आंच पर धीरे से मध्यम गर्म घी में थोड़ा डार्क कलर आने तक तले।

  5. 5

    चाशनी के लिए पानी और चीनी को मिक्स करके उबाले। उबल जाने पर सिम आँच पर 3 से 4 मिनिट रखे फिर गेस बन्द करे।

  6. 6

    तले हुए बॉल्स को चाशनी डाले और 4 से 5 घण्टे तक ढककर अलग रख दे।

  7. 7

    अब बॉल्स को चाशनी में से निकलकर खोपरे के बुरे में लपेटकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Urvashi Belani
Urvashi Belani @urvashi_belani
पर
Mandsaur (M.P)
cooking is my passion...
और पढ़ें

Similar Recipes