फीकी दाल के फरे

Madhu Mala's Kitchen
Madhu Mala's Kitchen @madhu_mala
Nanded maharashtra

#कुकर
पारंपरिक ...महाराष्ट्रीयन ....रेसिपी.....फीकी दाल के फरे या दाल फरे भी कहते है .....गुजरात मे दाल ढोकली कहते है .........इसे बनाना जितना आसान है ,इसका स्वाद उतना ही अनोखा है..... इसे आप आसानी से उपलब्ध सामग्रियों की मदद से बना सकते हैं......
इसे आप लंच या डिनर के तौर पर भी ले सकते हैं..... इसे खास मौकों और त्यौहारों पर भी बनाया जा सकता है.....

फीकी दाल के फरे

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#कुकर
पारंपरिक ...महाराष्ट्रीयन ....रेसिपी.....फीकी दाल के फरे या दाल फरे भी कहते है .....गुजरात मे दाल ढोकली कहते है .........इसे बनाना जितना आसान है ,इसका स्वाद उतना ही अनोखा है..... इसे आप आसानी से उपलब्ध सामग्रियों की मदद से बना सकते हैं......
इसे आप लंच या डिनर के तौर पर भी ले सकते हैं..... इसे खास मौकों और त्यौहारों पर भी बनाया जा सकता है.....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1 कपउबली हुई तुवर दाल
  2. स्वादनुसारनमक
  3. 7-8लहसुन की कली मोटा मोटा पीसले
  4. ¼ टीस्पून जीरा
  5. 1 टेबलस्पून घी
  6. 1/8 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  7. 2 कप गेहूं का आटा मोयन के लिए
  8. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    प्रेशर कुकर में तुवर दाल, हल्दी और पानी डालकर 3-4 सिटी होने तक दाल को पाक ले. उसे निकाल कर नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें.

  2. 2

    2-3 कप पानी डालकर उबलने के लिए रखे. एक बड़े बाउल में गेहूं का आटा,नमक,तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें.इसमें पानी डालकर आटे को गूंथें.जब आटा गूंथ जाए इससे लोई बनाकर,चपाती की तरह बेल लें.इसे वर्गाकार काट लें. (अगर आपको स्पाइसी फूड पसंद है तो आप आटा गूंथते समय इसमें लाल मिर्च पाउडर भी डाल सकते हैं. स्पाइसी बनेगी)

  3. 3

    अब यह टुकड़े दाल मे डालें और जबतक कि यह नरम ना हो जाए इसे पकाते रहें.8-10 मिनट का समय लगेगा.

  4. 4

    फिर एक कढ़ाही मे जी गरम करे जीरे,हींग,लहसुन का तडका तयार करले. और दाल मे डालकर अछी तरह से मीक्स करले. तयार है दाल फरे. घी डालकर गरमागरम सर्व्ह करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Mala's Kitchen
पर
Nanded maharashtra
हाउसवाइफ
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes