राजस्थानी दाल पीठी (Rajasthani dal pithi recipe in hindi)

Nitu Kumari
Nitu Kumari @nitu1234

#ebook2020 #state1
राजस्थान का प्रसिद्ध दाल ढोकली इसे हम दाल पीठी भी कहते हैं। बहुत ही स्वादिष्ट और सुपाच्य भोजन है।

राजस्थानी दाल पीठी (Rajasthani dal pithi recipe in hindi)

#ebook2020 #state1
राजस्थान का प्रसिद्ध दाल ढोकली इसे हम दाल पीठी भी कहते हैं। बहुत ही स्वादिष्ट और सुपाच्य भोजन है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
6 लोगों के लिए
  1. 200 ग्रामअरहर की दाल
  2. 1 गिलास आटा
  3. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1प्याज
  6. आवश्यकता अनुसारअदरक लहसुन के बारीक कटे
  7. 2सूखी मिर्च
  8. 1/2 चम्मचसाबुत जीरा
  9. आवश्यकता अनुसारघी तड़का लगाने के लिए

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले आटा में हम तेल या घी डालेंगे। एक चम्मच घर का थोड़ा सा मसाला डालेंगे जैसे थोड़ा सा हल्दी पाउडर, मिर्ची पाउडर, जीरा और मरीच पाउडर, अजवाइन यह सब डालकर आटे को अच्छी तरह से गुथ लेंगे। फिर इस आकार में हम काट लेंगे।

  2. 2

    एक तरफ हम कुकर में पानी डालकर उसमें दाल डालकर नमक और हल्दी डालकर उबलने के लिए छोड़ देंगे जब उस में उबाल आ जाएगा फिर हम आटे की लोई डालकर ढक्कन बंद कर देंगे। तीन सिटी लगाने के बाद गैस पर से उतार लेंगे और हमारा दाल पीठी ऐसा तैयार हो जाएगा।

  3. 3

    अब तड़का लगाने के लिए एक कराही लेंगे। उसमें घी गर्म होने देंगे घी गर्म होने के बाद साबुत जीरा और सूखी मिर्च डालेंगे, फिर कटी हुई प्याज़ और अदरक लहसुन के टुकड़े डालकर धीमी आंच पर भूरा होने तक भूनेंगे। फिर यह तड़का बनी हुई दाल पीठी मे मिला देंगे।

  4. 4

    इस तरह से अपना दाल पीठी तैयार हो जाएगा। गरमागरम परोसें सपरिवार बैठकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाइए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nitu Kumari
Nitu Kumari @nitu1234
पर

Similar Recipes