दाल के फरे (Dal ke phare recipe in Hindi)

Reeta Sahu
Reeta Sahu @Reeta1234
Bhopal (Madhya Pradesh)

आज मै आपके साथ शेयर कर रही हूं उत्तर प्रदेश के मशहूर दाल के फरे जिसे हम बकासुए भी बोलते है। ये ज़्यादा तर उत्तर प्रदेश में करवा चौथ के दिन बनाए जाते हैं। इसे ज़्यादा तर लौंग बहुत पसंद करते है।
#ebook2020
#state2
#auguststar
#naya
Post 2...

दाल के फरे (Dal ke phare recipe in Hindi)

आज मै आपके साथ शेयर कर रही हूं उत्तर प्रदेश के मशहूर दाल के फरे जिसे हम बकासुए भी बोलते है। ये ज़्यादा तर उत्तर प्रदेश में करवा चौथ के दिन बनाए जाते हैं। इसे ज़्यादा तर लौंग बहुत पसंद करते है।
#ebook2020
#state2
#auguststar
#naya
Post 2...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5 लोग
  1. स्टफिंग बनाने के लिए।
  2. 2 कपचने की दाल
  3. 1 कपउड़द की दाल
  4. 1 छोटा चम्मचजीरा
  5. 2तेज़ पत्ता
  6. 1/2 चम्मचदाल चीनी
  7. 2बड़ी इलायची
  8. 10काली मिर्च
  9. 4सूखी लाल मिर्च
  10. 1/2 चम्मचसौंफ
  11. 1/2 चम्मचखड़ी धनिया
  12. आवश्यकतानुसारथोड़ी सी जावित्री
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. 1/8 चम्मचहींग
  15. डो बनाने के लिए।
  16. 200 ग्रामगेहूं का आटा
  17. 1/2 चम्मचनमक
  18. आवश्यकतानुसार पानी
  19. तलने के लिए।
  20. 3 बड़े चम्मचतेल
  21. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  22. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  23. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  24. आवश्यकतानुसारहरी धनिया
  25. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  26. 1/2 चम्मचजीरा
  27. 1/2 चम्मचहल्दी
  28. 1/2 चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    आटा बनाने के लिए एक बर्तन में 200 ग्राम गेहूं का आटा और 1/2 चम्मच नमक डालकर पानी की सहायता से एक सॉफ्ट आटा बनाकर तैयार कर लें।

  2. 2

    स्टफिंग बनाने के लिए उड़द और चने की दाल को एक रात के लिए भिगो कर रख दें। अब उसे अच्छी तरह धो कर मिला लें फिर उन्हें मिक्सी में डालें और उसमें 1 छोटा चम्मच जीरा, 2 तेज़ पत्ता, 1/2 चम्मच दाल चीनी, 2 बड़ी इलायची, 10 काली मिर्च, 4 सूखी लाल मिर्च, 1/2 चम्मच सौंफ, 1/2 चम्मच खड़ी धनिया, थोड़ी सी जावित्री और 1/8 चम्मच हींग डालकर मिक्सी में पीस लें (सारे मसाले को हल्का गरम करके मिक्सी में डालें)। अगर ना पीसे तो 1 या 2 चम्मच पानी डालकर पीस सकते है।

  3. 3

    अब एक कुकर में 1 लीटर पानी, 1 और 1/2 चम्मच तेल और 1/2 छोटा चम्मच नमक डालकर खौला लें। अब आटे कि पुडिया बेल लें (पुडिया बहुत पतली ना हो)। अब स्टफिंग में 1/2 चम्मच नमक डालकर मिलाएं। बनाई हुई पुडी के बीच में 1 चम्मच स्टफिंग भरे और उसको गुजिया नुमा आकार दें। अब इसे खौलाए हुए पानी में डालते जाएं। बीच बीच में हल्के हाथ से उसे चलाते रहें।

  4. 4

    10 मिनट बाद इसे छननी में निकाल लें। अब इसे एक सूखे कपड़े में रखकर सूखा लें। अब इसके पतले पतले पीसेस काटें। एक लोहे कि कढ़ाई में 3 चम्मच तेल डालें और गरम करें। इसमें 1/2 चम्मच जीरा, 2 बारीक कटी हुई हरी मिर्च और 1/2 चम्मच हल्दी डालकर काटे हुए फरे तेल में डाल दें। अब इसको 3-4 मिनट तेल में चलाए। इसमें 1/2 चम्मच धनिया पाउडर, 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर और अमचूर पाउडर डालकर अच्छा लाल होने तक फ्राई करें (इसमें आप महिन महिन कटी हुई प्याज़ भी डाल सकते है)

  5. 5

    अब इनके ऊपर से हरी धनिया और 1/2 चम्मच चाट मसाला डालें।

  6. 6

    अब इन्हें सर्विंग प्लेट में सर्व करें। उत्तर प्रदेश के मशहूर दाल के फरे बनकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Reeta Sahu
Reeta Sahu @Reeta1234
पर
Bhopal (Madhya Pradesh)
cooking is my Hobby 💗 I love to cook new recipes and present it very well 😍 I hope you all like my Recipes 🙏
और पढ़ें

Similar Recipes