शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामनारियल का पाउडर
  2. 150 ग्रामपेठे की मिठाई
  3. 8-10रेशे केसर गरम दूध मे भीगा हुआ
  4. 1 कपमावा
  5. 1 चम्मचईलायची पाउडर
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. कुछकटा पिस्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पेठे की मिठाई को छोटे टुकड़ों मे काट कर मिक्सर मे पीस ले या कद्दू कस कर ले

  2. 2

    अगर आप बाजार का मावा इस्तेमाल कर रहे है तो उसे भून ले मैंने होममेड मावा लिया है

  3. 3

    हल्दी पाउडर को भी केसर वाले दूध मे ही घोल ले

  4. 4

    अब एक बडी थाली मे कद्दू कस किया पेठा,कोकोनट पाउडर(थोड़ा कोकोनट पाउडर बचा ले),मावा,केसर वाला दूध, व ईलायची पाउडर ले ओर हाथों से मसल कर अच्छे से मिक्स कर ले

  5. 5

    अब हाथों से लड्डू बनाए ओर लड्डू को मोदक की सेप दे(अगर आपके पास सांंचा है तो उस से बनाए)ओर फो्क से निशान बनाए

  6. 6

    अब तैयार मोदक को कटे पिस्ता से अपनी पसंद से सजाए

  7. 7

    मोदक तैयार है बप्पा को भोग लगाए।

  8. 8

    मैने रंग इस्तेमाल नहीं किया आप चाहे तो हल्दी की जगह रंग इस्तेमाल कर सकते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
पर
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

कमैंट्स

Similar Recipes