गुलाब गुलकंद मोदक

Monika Sharma#HomeChef
Monika Sharma#HomeChef @cook_13963214

#गणपति
चावल से बने हुए मोदक यह एक महाराष्ट्रीयन मिठाई है ज्यादातर इसमें नारियल और गुड़ को भरकर बनाया जाता है परंतु मैंने इससे हटकर कुछ और बनाने की कोशिश की है और इसमें गुलकंद के साथ नारियल भाड़ा है और चावल के आटे में रोज सिरप और रोज वाटर मिलाया है।

गुलाब गुलकंद मोदक

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#गणपति
चावल से बने हुए मोदक यह एक महाराष्ट्रीयन मिठाई है ज्यादातर इसमें नारियल और गुड़ को भरकर बनाया जाता है परंतु मैंने इससे हटकर कुछ और बनाने की कोशिश की है और इसमें गुलकंद के साथ नारियल भाड़ा है और चावल के आटे में रोज सिरप और रोज वाटर मिलाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपचावल का आटा
  2. 1 कपपानी आटे में मिलाने के लिए और 2 कप पानी उबालने के लिए
  3. 2 बड़ी चम्मच गुलकंद
  4. 2 बड़ी चम्मच नारियल का भूरा
  5. 1 चम्मचखसखस
  6. 1 चम्मचरोस सिरप
  7. कुछबूंदें गुलाब जल
  8. 3 चम्मचघी
  9. 1 चुटकीनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सारी सामग्रियों को एकत्रित कर लीजिए। फिर कढ़ाई में एक चम्मच घी गर्म करके खसखस डालिए।

  2. 2

    खासकर जब सुनहरी हो जाए तब नारियल का पूरा और गुलकंद डालकर अच्छे से मिलाते हुए पका लिजिए।

  3. 3

    एक कढ़ाई में एक कप पानी गर्म करें उसमें दो चम्मच घी और एक चुटकी नमक डालकर उबाल लीजिए फिर चावल के आटे को डालकर पकाएं 5 मिनट उसके बाद पके हुए चावल के आटे में रोस सिरप और गुलाब जल डालकर मिलाएं।

  4. 4

    आटे को इतना मसले कि वह एकदम चिकना हो जाए आटे की छोटी-छोटी गोली बना उसको मोदकवाले सांचे में भरे चारों तरफ बीच गुलकंद और नारियल का से मसाला भरने के लिए जगह खाली छोड़े।

  5. 5

    फोटो में दिए गए निर्देश के अनुसार मोदक बनाए मतलब मसाला भरने के बाद चावल वाला आटा ऊपर से लगाकर मोदक को बंद करें।

  6. 6

    एक गहरे बर्तन में पानी गर्म करें फिर उसके ऊपर मोदक वाली छलनी रखकर ढाक दीजिए। और 20 से 25 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाएं।

  7. 7

    तैयार हो गए हैं गुलाब गुलकंद मोदक।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika Sharma#HomeChef
Monika Sharma#HomeChef @cook_13963214
पर

कमैंट्स

Similar Recipes