ओरियो नटेला चॉकलेट ट्रफल

Jagruti Manish (Dalwadi) Shah
Jagruti Manish (Dalwadi) Shah @JagrutisKitchen
Nagpur

#मील3
मीठा
#पोस्ट५
यह एक बहुत ही स्वादिष्ट डेजर्ट है, जो बिना ओवन के, बड़े ही आसानी से घर पर बना सकते है।

ओरियो नटेला चॉकलेट ट्रफल

4 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#मील3
मीठा
#पोस्ट५
यह एक बहुत ही स्वादिष्ट डेजर्ट है, जो बिना ओवन के, बड़े ही आसानी से घर पर बना सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 10-12ओरियो बिस्किट
  2. 2-3 बड़े चम्मचनटेला
  3. 1 कपव्हाइट चॉकलेट
  4. 1 कपमिल्क चॉकलेट
  5. 2-3 बड़े चम्मचअलग अलग रंग और आकार के चॉकलेट स्प्रिंकल सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले ओरियो बिस्किट को मिक्सर ग्राइंडर जार में डालकर, पिस कर पाउडर बना लें।

  2. 2

    बनाया हुआ ओरियो बिस्किट पाउडर को एक बाउल में निकाल ले। २ चम्मच नटेला, पाउडर में डाले और अच्छी तरह से मिला लें और एक बड़ी लोई बना लें। अगर जरूरत हो तो थोड़ा नटेला डाले।

  3. 3

    अब बनाई हुई बड़ी लोई में से, नींबू के आकार के छोटे छोटे गोल बॉल्स बना लें और सभी बॉल्स को ५ मिनट के लिए फ्रिज में रख दें।

  4. 4

    अब व्हाइट चॉकलेट को माइक्रोवेव में १ मिनट के लिए रख दें और चॉकलेट को अच्छी तरह से पिघला लें। पिघली हुई चॉकलेट को थोड़ा ठंडा होने दें। अब फ्रिज में रखे ओरियो नटेला बॉल्स निकाल कर, पिघलाई हुए चॉकलेट में डुबोकर, सभी तरफ से बॉल पर चॉकलेट अच्छी तरह से लगाकर निकाल कर एक प्लेट में रखे। तुरंत ही मनचाहे चॉकलेट स्प्रिंकल से सजा ले। इसी तरह से सभी बॉल्स तैयार कर ले।

  5. 5

    इसी प्रकार से मिल्क चॉकलेट पिघला कर, कुछ बॉल्स मिल्क चॉकलेट से तैयार कर लें और मनचाहे चॉकलेट स्प्रिंकल से सजा ले।

  6. 6

    तैयार किए हुए सारे बॉल्स को १५ से २० मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। ओरियो नटेला चॉकलेट ट्रफल तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jagruti Manish (Dalwadi) Shah
पर
Nagpur

कमैंट्स

Similar Recipes