शेयर कीजिए

सामग्री

  1. आटा के लिए
  2. 1 कपमैदा
  3. 1/2 कपसूजी
  4. 1/4 कपदेसी घी
  5. 1 छोटा चम्मचअजवाइन
  6. चुटकीभर सोडा खाने वाला
  7. नमक स्वादानुसार
  8. भरावन के लिए :
  9. 1/4 कपउड़द दाल भिगो कर पिसी हुई
  10. 1-2हरी मिर्च पिसी हुई
  11. 1/4 चम्मचसौंफ
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  15. चुटकीभर सोडा खाने वाला
  16. 250 ग्रामतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कढ़ाई में 1चम्मच तेल डालकर उड़द दाल तथा भरावन के सभी मसाले डालकर भून लें

  2. 2

    एक बर्तन में मैदा लें

  3. 3

    थोड़ी सूजी, नमक, अजवाइन, चुटकी भर सोडा डालकर अच्छे से मिला लें

  4. 4

    घी डालकर अच्छे से मिला लें

  5. 5

    थोड़ा पानी डालकर गूंथ लें

  6. 6

    अब थोड़ी सूजी और घी डालकर मैदे में परत लगाते हुए मलें

  7. 7

    यही प्रक्रिया तब तक दोहराए जब तक मैदा मुलायम न होजाए

  8. 8

    अब गोलियां बना कर इसमें भूनी हुई दाल का भरावन भरें

  9. 9

    इसी प्रकार सारे पेड़े भर कर रख लें

  10. 10

    हाथ से चपटा कर लें

  11. 11

    कढ़ाई में तेल गरम करें

  12. 12

    हाथ से चपटा की हुई कचौड़ी को मध्यम आंच में सुनहरा होने तक तल लें

  13. 13

    आलू की सब्जी के साथ गर्म सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chhavi Chaturvedi
Chhavi Chaturvedi @cook_11824231
पर

कमैंट्स

Similar Recipes