खस्ता कचौरी(Khasta Kachori Recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @cook_8925211

#दाल से बने व्यंजन

खस्ता कचौरी(Khasta Kachori Recipe in Hindi)

#दाल से बने व्यंजन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राममैदा
  2. 1/4 चम्मचनमक
  3. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  4. 3-4 टेबलस्पूनघी
  5. पिट्ठी के लिए-
  6. 2 कप मूंग दाल (भिगोई हुई)
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/8 चम्मचहींग
  9. 1 बड़ा चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 चम्मचसौंफ पाउडर
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मच/स्वादानुसारअमचूर पाउडर
  13. 1/4 चम्मचजीरा
  14. 2-3 टेबलस्पूनतेल
  15. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा मे घी नमक व सोडा मिक्स करे पानी डाल के नर्म आटा गूंथ ले

  2. 2

    आटे पर तेल लगा ढक कर रख दे।

  3. 3

    कड़ाही मे तेल गर्म करे हींग जीरा का तड़का दे भिगी दाल डाले।

  4. 4

    अब नमक व हल्दी डाले चलाये से 1+1/2कप पानी डाले और डाल को पकने दे।

  5. 5

    जब दाल गल जाये तो बाकी के सभी मसाले डाले और दाल को कलछी से मसलते हुए भूने।

  6. 6

    जब पिट्ठी ड्राई हो कर अच्छे से भुन जाये तो गैस बंद कर दे।

  7. 7

    अब आटे को थोड़ा सा मसल के सैट करे।

  8. 8

    आटे से समान आकार की लोई बनाये पिट्ठी भर कर कचौरी बना ले।

  9. 9

    कड़ाही मे तेल गर्म करे मध्यम ऑच पर खस्ता कचौरी तल ले ।

  10. 10

    चटनी के साथ मजेदार खस्ता को परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @cook_8925211
पर

Similar Recipes