चॉकलेट और बादाम कुकीज़

Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कप मैदा बादाम कुकीज़ के लिए
  2. 1 कप मैदा चॉकलेट कुकीज़ के लिए
  3. 2 चम्मच कोको पाउडर
  4. 150 ग्राम मक्क्खन
  5. 6-7बादाम
  6. 2 चम्मच चोको चिप्स
  7. 3 कप पीसी चीनी
  8. 1/4 चम्मचबेकिंग पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गैस पर एक कढ़ाई रखे और उसमे नमक डाल दे और एक स्टैंड रख कर किसी बड़े प्लेट या परात से ढककर प्रीहीट करे १० मिनट के लिए अब एक बर्तन ले उसमे २कप मैदा छान लें फिर उसमे पिघला हुआ १००ग्राम मक्खन, २ कप चीनी, १/२छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर को अच्छे से मिलाकर गूँध ले । ओर फिर पेड़ा बनाकर उनमे बीच मैं कटा बादाम लगा दे प्लेट मैं रखकर २५ मिनट के लिए कढ़ाई मे रख दे ऊपर से प्लेट ढक दें के लिए जब कुकीज़ गोल्डन ब्राउन हो जाये तो कढ़ाई से निकाल ले और ठंडी हों जाने पर प्लेट से निकल ले ।

  2. 2

    अब दूसरे बर्तन ले उसमे १ कप मैदा, १ कप कोको पाउडर, १कप चीनी,५०ग्राम मक्खन डालकर अच्छे से मिलाकर गूँध ले जैसे बादाम कुकीज़ बनाई है बिल्कुलवैसे ही बना ले ।

  3. 3

    कुकीज़ तैयार हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213
पर

कमैंट्स

Similar Recipes