लेमन बटर कुकीज

Dipti Udit Tiwari
Dipti Udit Tiwari @cook_17411592
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100-125 ग्रामबटर
  2. 1 कपपीसी हुई शक्कर
  3. 2 कपमैदा
  4. 2लेमन जेस्ट
  5. 1/2 टीस्पूननींबू का रस
  6. 1/4 टीस्पूनबेकिंग पाउडर
  7. 3 टेबलस्पूनब्रॉउन शुगर
  8. 1अंडा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में बटर और शक्कर को डालकर अच्छे से फेंट लें.

  2. 2

    फिर इसमें अंडे फोड़कर मिलाएं.
    अब इसमें मैदा, नींबू का जेस्ट, बेकिंग पाउडर और नींबू का रस डालकर अच्छे से गूंद कर इसका आटा तैयार कर लें.

  3. 3

    आटे को फ्रिज में आधे घंटे के लिए रख दें ताकि ये अच्छे से सेट हो जाए.
    तय समय के बाद इसे निकालकर इसे कुकीज के शेप में बना लें.

  4. 4

    इन्हें अब एक बेकिंग ट्रे पर रखकर ऊपर से थोड़ा लेमन जेस्ट और ब्रॉउन शुगर छिड़के.
    माइक्रोवेव में रखकर 180 डिग्री पर 15-20 मिनट तक बेक करें.
    तैयार है लेमन बटर कुकीज. ओवन से निकालकर गर्मागर्म खाएं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipti Udit Tiwari
Dipti Udit Tiwari @cook_17411592
पर

कमैंट्स

Similar Recipes