पनीर पीनव्हील (Paneer pinwheel recipe in Hindi)

Tripti Gautam
Tripti Gautam @TriptiGautam_2487
Agra

पनीर पीनव्हील (Paneer pinwheel recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  3. 1 बड़ा चम्मच मैदा
  4. स्वादानुसारनमक
  5. करी के लीए
  6. आवश्यकता अनुसारथोड़ा सा घी
  7. 1मीडियम साइज प्याज कटी हुई
  8. 6लहसुन
  9. 1/2 इंच अदरक
  10. 1मीडियम साइज टमाटर
  11. 15सोक्ड मखाना
  12. 2 बड़े चम्मच तेल
  13. 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
  14. 1/2 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  15. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पनीर को ग्राइंड कर ले। उसे एक प्लेट में डाल कर उसमे एड करे काली मिर्च पाउडर,नमक और मैदा इन सबको को मिक्स कर एक डोह रैडी कर ले।

  2. 2

    एक कढ़ाई ले उसमे ऑयल डाले, प्याज कुछ देर पका कर उसमे टमाटर,मखाना,नमक सबको पका लें फिर ठंडा कर उन सबका पेस्ट बना लें।

  3. 3

    फिर एक पैन में ऑयल डाले उसमे पेस्ट एड करे सभी मसाले डाले और अच्छे से मिक्स करें फिर इसे ठंडा होने दें।

  4. 4

    पनीर का आटा ले उसे बेल ले फिर उसके ऊपर थोड़ा सा तैयार किया मसाला फैला दे ।फिर उसे थोड़ा मोटा सा काट लें ।फिर इसे धीरे धीरे मोड ले इस तरह सब रोल रेडी कर लें।

  5. 5

    फिर बची हुई मसाला में पानी डाल कर ग्रेवी रेडी कर के पनीर पीनव्हील को दाल कर पका ले। इसे रोटी, चावल के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tripti Gautam
Tripti Gautam @TriptiGautam_2487
पर
Agra

कमैंट्स

Similar Recipes