चटकदार अवधी गोभी पास्ता कैसरोल

Parinaaz Marolia
Parinaaz Marolia @cook_17851014

चटकदार अवधी गोभी पास्ता कैसरोल

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 सर्विंग
  1. 1फूल गोभी (छोटी साइज)
  2. 1 कटोरी मैक्रोनी पास्ता (उबाल्के तैयार रखे)
  3. 200 ग्राम (प्रोसेस्ड) चीज़ (कदूकस की हुई)
  4. 2 बड़ा चम्मच तेल
  5. 1/4 छोटा चम्मच साबुत जीरा
  6. 1छोटी इलायची
  7. 1/4 जावित्री
  8. 2लौंग
  9. 3बड़े (3 इंच लंबे) हरे प्याज़
  10. 1/4 छोटी चम्मच अदरक का पेस्ट
  11. 2 छोटे चम्मच बारीक कटा लेहसुन
  12. 2 बड़े चम्मच काजू पेस्ट
  13. 1 टेबल स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पेस्ट
  14. 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  15. 1/4 छोटी चम्मच किचन किंग मसाला
  16. 1/4 छोटी चम्मच गरम मसाला
  17. 1/2 छोटा चम्मच चीनी
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1/2 कपदूध
  20. 2 बड़ा चम्मच फ्रेश क्रीम या मलाई

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    एक बड़े पैन में तेल गरम करे और उसमें साफ की गई गोभी डाल कर 5 - 7 मिनट तक मध्यम आंच पर सुन्हेरा होने तक भुने। इसके बाद गोबी को अलग बर्तन मे निकाल के रखे।

  2. 2

    अब उसी पैन में सभी सबूत मसलों को डाले और 1 मिनेट तक भूने, इसके बाद पैन मे बारीक कटा लेहसुन, हरा प्याज़ व अदरक का पेस्ट डाले और 5 मिनेट या सुन्हेरा होने तक भूने।

  3. 3

    अब पैन में मलाई या फ्रेश क्रीम डाले और मिला ले, 1 मिनट बाद पैन में दूध व काजु का पेस्ट डाल कर दोबारा अच्छी तरह से मिला ले।

  4. 4

    अब मिश्रण गाड़ा होने लगेगा, इस समय काजु पेस्ट, लाल मिर्च पेस्ट, हल्दी, किचन किंग मसाला और गरम मसाला डाल कर मिला ले। सभी मसलो को 5 मिनट तक माध्यम आंच पर पकने दे।

  5. 5

    मिश्रण गाड़ा होने पर चीनी डाले और गैस को बंद कर दे।

  6. 6

    अब पैन में भुनी हुई गोभी व उबला हुआ पास्ता डाले और मिला ले।

  7. 7

    पास्ता व गोभी के मिश्रण को एक बेकिंग डिश मे निकल कर अच्छी तरह से फैला दे।

  8. 8

    मिश्रण के ऊपर कदूकस की हुई चीज़ डाले और प्री-हीट की गई ओवन में 180 C पर 25 मिनट के लिए पकाएं।

  9. 9

    आपका चटकदार अवधी गोभी पास्ता कैसरोल तैयार है। बारीक कटें हुए हरे प्याज़ से सजाएं और गर्म गर्म परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parinaaz Marolia
Parinaaz Marolia @cook_17851014
पर

कमैंट्स

Similar Recipes