मिसल पाव (Misal Pav recipe in Hindi)

Palak Manghwani
Palak Manghwani @palak_manghwani
Akot , Maharashtra

#पार्टी

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3प्याज
  2. 2टमाटर
  3. 2हरी मिर्च
  4. 2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 1/4 कप नारियल कसा हुआ
  6. 1 चम्मचतेल
  7. 1 छोटा चम्मचजीरा
  8. मिसल मसाला के लिए
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  13. 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर
  14. 3 बड़े चम्मचतेल
  15. 1 कपमटर रात में भिगोए हुए
  16. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  17. 2 चम्मच धनिया
  18. 1निंबू

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मटर को धो कर सारी रात भिगो कर रखें और सुबह ताज़ा पानी डाल कर कूकर में 2 सीटी दे कर पकाएं
    मटर को नरम होने दे पर इतना नही की वो पीस जाएं मसाला बनाने के लिए प्याज़ को सुनहरा होने तक भुने, हरी मिर्च और अदरक लहुसन की पेस्ट डालें अब कटा हुआ टमाटर डालें और पकाये जब तक नरम न हो जाएं अब अंत में नारियल डालें और 2 मिनट पकाये और फिर आंच बंद कर दें

  2. 2

    थोड़ा ठंडा होने पर इसे पीस लें और अगर जरूरत पड़े तो पानी डाल लें,
    उसी बर्तन में तेल गरम करे और उसमे सरे सूखे मसाले और जीरा डाल कर भुने, मसाले को जलने न दे.अब इसमें मसाला पेस्ट डालें और हिलाते जाएं,मसाले को ढक कर अच्छी तरह भुने जब तक तेल न छूटने लगे.इसमें नमक न डालें इससे ये बिखर जायेगा

  3. 3

    अब इसमें थोड़ा पानी डाल दें और नमक और मटर मिलाएं, थोड़ी देर इसे पकाएं और उबलने दें
    पाव को मक्खन लगा कर गरम करें
    1 कटोरी में मिसल/ग्रेवी निकाल लें और कटा हुआ धनिया और बारीक प्याज़ डाल कर परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Palak Manghwani
Palak Manghwani @palak_manghwani
पर
Akot , Maharashtra

कमैंट्स

Similar Recipes