गोभी मंचूरियन (Gobhi Manchurian recipe in Hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati1503

गोभी मंचूरियन (Gobhi Manchurian recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45-50 मिनट
4 -5 लोगों के लिए
  1. 1बड़ा साइज फूल गोभी मध्यम आकार के टुकड़ो मे कटी हुई
  2. 1 कपगेंहू का आटा
  3. 1/2 कपमक्की का आटा
  4. 1/4 कपकार्न फ्लोर
  5. नमक स्वादानुसार
  6. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 टेबल स्पूनसोया सॉस
  10. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  11. आवश्यकतानुसार पानी
  12. सौटे करने के लिए
  13. 2प्याज बारीक कटी हुई
  14. 5-6लहसुन की कलियां बारीक कटी हुई
  15. थोड़ी सी अदरक बारीक कटी हुई
  16. 2हरीमिर्च बारिक कटी हुई
  17. 1 टेबल स्पूनसोया सॉस
  18. 2 टेबल स्पूनटमैटो कैचप
  19. 1 टेबल स्पूनसाइडर विनेगर
  20. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  21. नमक स्वादानुसार
  22. 1 टेबल स्पूनतेल
  23. थोड़ा हरा धनिया गार्निश करने के लिए

कुकिंग निर्देश

45-50 मिनट
  1. 1

    कड़ाही मे तेल गर्म करे ।प्याज डाले, अदरक, लहसुन, हरीमिर्च डाले । हल्का सुनहरी होने दे ।

  2. 2

    सोया सॉस, टमैटो कैचप, साइडर विनेगर डालकर अच्छी तरह मिला ले ।

  3. 3

    नमक, लाल मिर्च पाउडर डाले अच्छी तरह मिला ले ।

  4. 4

    गोभी डालनडालने के लिए तङका तैयार है ।

  5. 5

    गोभी मंचूरियन बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल मे आटा, कार्न फ्लोर, मक्की का आटा ले।

  6. 6

    नमक, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और सोया सॉस डाल कर अच्छी तरह मिला ले ।

  7. 7

    पानी डालकर डोसे की तरह बैटर तैयार करेंगे ।

  8. 8

    गोभी को नमक वाले गरम पानी मे डाल कर बलांच कर लेंगे और निथार कर ठंडा होने दे।

  9. 9

    कड़ाही मे तेल गर्म करे और एक एक कर गोभी के टुकड़ोटुकड़ो को पहले तैयार बैटर मे डिप करेंगे फिर तेल मे फ्राई कर लेंगे ।

  10. 10

    फ्राई गोभी को निकाल कर पेपर नैपकिन पर रखेंगे ।

  11. 11

    अब फ्राई गोभी को तड़के मे डाले। अच्छी तरह मिलाए । हरे धनिये से गार्निश करे और सर्व करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati1503
पर

कमैंट्स

Similar Recipes