मैसूर पाक (mysore Pak recipe in Hindi)

Richa Jain
Richa Jain @richa1985

#पार्टी
#बुक
# मैसूर पाक
मैसूरपाक एक डिलीशियस ट्रेडिशनल साउथ इंडियन स्वीट्स डिश है। यह स्वादिष्ट और स्वाद से भरपूर मिठाई दीवाली, जन्माष्ठमी और राखी जैसे खास मौकों पर बना सकते हैं। मैसूर पाक खाने में इतनी मुलायम होती है कि मुंह में रखते ही घुल जाए।

मैसूर पाक (mysore Pak recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#पार्टी
#बुक
# मैसूर पाक
मैसूरपाक एक डिलीशियस ट्रेडिशनल साउथ इंडियन स्वीट्स डिश है। यह स्वादिष्ट और स्वाद से भरपूर मिठाई दीवाली, जन्माष्ठमी और राखी जैसे खास मौकों पर बना सकते हैं। मैसूर पाक खाने में इतनी मुलायम होती है कि मुंह में रखते ही घुल जाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35मि
8 सर्विंग
  1. 1,1/2 कप बेसन
  2. 1.1/4 कप देसी घी
  3. 1,1/2 कप शुगर
  4. 3/4 कपरिफाइंड तेल
  5. 1/2 चम्मचबैकिग पाऊडर
  6. 1पिंच पीला रंग
  7. 1 छोटी चम्मचइलाइची पाउडर

कुकिंग निर्देश

35मि
  1. 1

    बेसन को छान लीजिए । एक कढ़ाई में चीनी और पानी मिलाकर चाशनी तैयार करें। इसे तब तक पकने दें जब तक कि चीनी पूरी तरह से घुल न जाए । चाशनी में अच्छा लम्बा तार निकलना चाहिये, चाशनी बन कर तैयार है ।

  2. 2

    एक पैन में घी और तेल को डालेंगे और इसे धीमी आंच पर चलाते रहेंगे,क्युकी हमे मैसूर पाक रेसिपी बनाने में करना है।

  3. 3

    आंच को बहुत धीमा कर देंगे और थोड़े से बेसन को इसमें डालते जाते है। फिर इसे खूब अच्छे से चला लेंगे जिससे गुठली ना बनने पाए। ऐसे ही थोड़े थोड़े कर के 3-4 बार में बेसन को डालिये, और मिक्स करिये ।

  4. 4

    पूरे मिश्रण को चलाते रहे, जिससे (तेल,घी)अच्छे से बेसन मे घुल जाए। चम़चे से गरम गरम घी बेसन में डालते जाइये और बेसन को दूसरे हाथ से भूनते रहिये ।

  5. 5

    ऐसे ही 4-5 बार करे जिससे पैन से घी जल्द आपको किनारे पर अलग होते दिखने लगता है। बेसन फूलने लगे और बेसन का हल्का सा कलर बदलने लगे, फूलते बेसन में जाली बनने लगे। इसे तुरंत किसी गहरे ट्रे,थाली, वाउलमें डाल देंगे ।

  6. 6

    ठंडा होते होते बेसन का मिक्सचर सुनहरे रंग में बदल जायेगा।10 मिनट तक ठंडा होने के बाद, अपनी पसंद के अनुसार मैसूर पाक को काट लें। जब यह पूरी तरह से सेट हो जाए, तो टुकड़ों,पिस को आधा घंटा पूरा होने पर अलग करेंगे।इसके ऊपर बादाम,पिस्ता से गार्निश करे।

  7. 7

    स्वादिष्ट मैसूर पाक परोसने के लिए तैयार है।मैसूर पाक को मैसूर पाक को एअर टाइट कन्टेनर में भर कर रख लीजिये।

  8. 8

    सुझाव
    1बेसन के मिश्रण को हिलाते समय घी डालने के लिए उपयोग किया जाने वाला घी बहुत गर्म होना चाहिए।

    2 परफेक्ट मैसूर पाक बनाने के लिए, इसे तेजी से हिलाएँ जब यह ऊपर उठता है और जैसे ही रंग बदलता है इसे एक प्लेट पर निकाल लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Richa Jain
Richa Jain @richa1985
पर

कमैंट्स

Similar Recipes