पारंपारीक फूलगोबी आलू की सूखी सब्जी

Krupa savla
Krupa savla @cook_11908919

#goldenapron2
#वीक4
पंजाब
यह बहोत ही कम समय में बनने वाली रेसीपी है ।और बहोत ही स्वादिष्ट सब्जी है ।

पारंपारीक फूलगोबी आलू की सूखी सब्जी

#goldenapron2
#वीक4
पंजाब
यह बहोत ही कम समय में बनने वाली रेसीपी है ।और बहोत ही स्वादिष्ट सब्जी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपफूलगोबी के टुकड़े
  2. 1 कपआलू के टुकड़े
  3. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  6. 1/4 छोटी चम्मच हींग
  7. 1 छोटा चम्मच गरम मसाला
  8. 4-5हरी मिर्च कटी हुई
  9. 1 छोटा चम्मच अदरक कसा हुआ
  10. 5-6मीठा नीम का पता
  11. आवश्यकता अनुसारथोडी सा हरा धनिया कटा हुआ
  12. 1 छोटा चम्मच जीरा
  13. 1/2 छोटा चम्मचराई
  14. 1/4 छोटा चम्मच कसूरी मेथी
  15. 2 छोटा चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू ओर फूलगोबी को धो कर टुकड़ों में काट लिजिए ।फिर इन्हें गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लिजिए ।

  2. 2

    अब कडाही में तेल डालें व गरम कीजिये जब तेल गरम हो जाए राय,जीरा,हींग,हल्दी डालें ।फिर हरी मिर्च,अदरक,मीठा नीम का पता डालें व हलका भून लिजिए ।

  3. 3

    अब कडाही में आलू व फूलगोबी तले हुए डालें व गरम मसाला, कसूरीमेथी,नमक स्वादानुसार डालें व अच्छे से मिला लिजिए ।आखिर में हरा धनिया बुरक दे।

  4. 4

    इस सब्जी को गरमा गरम घी चूपडी रोटी, छाछ के साथ परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Krupa savla
Krupa savla @cook_11908919
पर

Similar Recipes