अमृतसरी चूर चूर नान (Amritsari Chur Chur Naan recipe in hindi)

Krupa savla
Krupa savla @cook_11908919

#goldenapron2
#वीक 4
पंजाब
पोस्ट नं 2
मैने यह नान बीना प्याज़ व लहसुन के बनाई है ।

अमृतसरी चूर चूर नान (Amritsari Chur Chur Naan recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#goldenapron2
#वीक 4
पंजाब
पोस्ट नं 2
मैने यह नान बीना प्याज़ व लहसुन के बनाई है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप गेहूं का आटा
  2. 1 कप मैदा
  3. 4बडे चमच दही
  4. 3/4 छोटी चमच शक्कर
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 4बडे चमच घी
  7. 1/2छोटी चमच खाने वाला मीठा सोडा
  8. 1/2छोटी चमचबेकींग पाउडर
  9. थोडा सा तेल
  10. थोडा सा हरा धनिया कटा हुआ
  11. थोडा सी कसूरीमेथी
  12. थोडा सा मंगरेला
  13. 2 बडे चमच घी
  14. आवश्यकतानुसार छिडकने के लिए मैदा
  15. भरावन के लिए
  16. 1/2कप उबला हुआ आलू कसा हुआ
  17. 1/2कप पनीर कसा हुआ
  18. 2बडे चमच कटा हुआ हरा धनिया
  19. 2हरी मिर्च कटी हुई
  20. 1छोटी चमच पराठा मसाला
  21. स्वादानुसारनमक
  22. 1/4छोटी चमच अमचूर
  23. 1/2छोटी चमच अजवाइन
  24. 1बडा चमच मिकस मसाला दरदरा कूटा हुआ (काली मिर्च,सूखा धिनया,जीरा,चिली फ्लेक्स)
  25. गाजर का रायता
  26. 1गाजर कसा हुआ
  27. 200ग्राम दही
  28. स्वादानुसारहरी मिर्च कटी हुई
  29. 1बडा चमच कटा हुआ हरा धनिया
  30. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आटा बनाने के लिए गेहूं का आटा,मैदा,नमक,शक्कर,सोडा,बेकींग पाउडर व 4बडे चमच घी डालें व अच्छे से मिला लिजिए जैसे की मुट्ठी बने।फिर कटा हुआ हरा धनिया,कसूरीमेथी व दही डालें व अच्छे से मिला लिजिए ।अब पानी से आटा गूँथ लिजिए ।आटा परांठे के आटे जैसा बनाए। थोडा तेल चूपड कर आटे को ढक्कन लगाकर आधा घंटा रख दीजिए ।

  2. 2

    अब भरावन की सारी चीजें मिला लिजिए ।

  3. 3

    आधे घंटे बाद आटे से बडी लोई बनाकर लिजिए व उसे बेलन से बडी रोटी बनाए।उस पर अच्छी तरह घी चूपडे व हलका मैदा छीडके।

  4. 4

    अब रोटी का रोल बनाए।अब रोल को 2-3टुकड़ों में काट लें ।

  5. 5

    अब कटे हुए टुकड़ों में से एक टुकड़ा ले और उसकी दोनो बाजु अंदर की तरफ मोड कर कटोरी का शेप बनाए।

  6. 6

    अब आटे की कटोरी में भरावन भरकर गोला बनाले।नीचे थोडा सा मैदा छीडककर उस पर आटे का गोला रखकर हाथो से मघयम आकार की मोटी रोटी बनालें ।

  7. 7

    अब तवा गरम करे।रोटी के उपरी सतह पर हलका सा पानी वाला हाथ लगाकर उस पर मंगरेला व कटा हुआ हरा धनिया लगाकर हलके से दबा दीजिए ।

  8. 8

    अब रोटी के पीछे पानी लगाकर गरम तवे पे चीपका दे।ढक्कन लगाकर घीमी आंच पर पकाए ।जब नीचे की सतह पक जाए रोटी को दूसरी तरफ भी ढक्कन लगाकर घीमी आंच पर पकाए ।जब दोनों तरफ पक जाए चीमटै से रोटी को पकडके घीमी आंच पर चारों तरफ शेकले।

  9. 9

    जब रोटी शीक जाए रोटी प्लेट में निकाल कर अच्छी तरह घी चूपड ले।फिर दोनो हाथों से रोटी को चारों तरफ से दबाते हुए सीकूडले।

  10. 10

    अमरीतसरी चूर चूर नान को गाजर के रायते व मक्खन के साथ परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Krupa savla
Krupa savla @cook_11908919
पर

कमैंट्स

Similar Recipes