चूर चूर नान (Chur Chur naan recipe in Hindi)

Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @cook_12557960
Surat

#Goldenapron
खाने में बेहद ही सॉफ्ट और मुलायम. इसका नाम थोड़ा अलग सा है ...चूर चूर... इसलिए क्योंकि जब हम इसको हाथ से क्रश करेंगे तो यह एकदम से टूट जाएगी. थोड़ी बिखर जायेगी. बनाने में बेहद ही आसान और स्वादिष्ट. नान का एक नया रूप.

चूर चूर नान (Chur Chur naan recipe in Hindi)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#Goldenapron
खाने में बेहद ही सॉफ्ट और मुलायम. इसका नाम थोड़ा अलग सा है ...चूर चूर... इसलिए क्योंकि जब हम इसको हाथ से क्रश करेंगे तो यह एकदम से टूट जाएगी. थोड़ी बिखर जायेगी. बनाने में बेहद ही आसान और स्वादिष्ट. नान का एक नया रूप.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 सर्विंग
  1. 250 ग्राममैदा
  2. 2 चम्मचबटर
  3. 2 चम्मचघी
  4. 1 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  5. 1 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1 कपदही
  7. 1/2 कपदूध
  8. 1 छोटा चम्मचचीनी
  9. भरावन के लिए -
  10. स्वादानुसार नमक
  11. 1 कपमटर
  12. 1बारीक कटा प्याज
  13. 1बारीक कटी हरी मिर्च
  14. 1 कपकिसा हुआ पनीर
  15. आवश्यकतानुसार थोड़ा बारीक कटा धनिया
  16. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    भरावन के लिए एक कढ़ाई में एक छोटी चम्मच बटर गर्म करें । अब उसमें थोड़ा सा जीरा डालें अब मटर,बारीक कटी मिर्च डालकर के 3 से 4 मिनट तक कर पकाएं । अब बारीक कटा प्याज व पनीर मिलाकर 2 मिनट और पकाएं । अब इसमें लाल मिर्च थोड़ा सा नमक मिला दे और थोड़ा बारीक कटा धनिया डाल दे हमारा मसाला भरावन के लिए तैयार है ।

  2. 2

    नान के लिए मैंदे में नमक,एक छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा,चीनी मिलाकर हाथ से अच्छे से मिक्स कर ले । अब इसको दही व दूध की सहायता से मुलायम आटा गूथ लें । 2 घंटे के लिए कपड़े से ढक कर रख दे । 2 घंटे के बाद इस आटे की एक मोटी रोटी बेले उस पर घी लगाए। फिर उसको दो तरफ से फोल्ड करें और फिर से घी लगाकर के एक रोल जैसा बना ले ।
    अब उस रोल के सात आठ लोई तोड़ ले और 10 मिनिट रख दे।

  3. 3

    अब एक लोई लेके छोटी पूरी जितनी बेले। अब इसमें एक चम्मच तैयार भरावन का मसाला भरे और ऊपर से किनारे बंद करके उसके ऊपर थोड़ा सा धनिया डालें और हाथ से दबाते हुए रोटी जितनी बेले। बेलन से नहीं बोलना है हाथ से ही बड़ी करनी है ।

  4. 4

    अब गरम तवे पर नान को डाल दे तब तक ओवन को प्री हिट कर ले।

  5. 5

    अब रोटी को तवे पर से हटा करके ओवन में 180 डिग्री पर 4 से 5 मिनट तक सेके। बटर लगा कर के हाथ से थोड़ा क्रश करें और तैयार नान को सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @cook_12557960
पर
Surat

कमैंट्स

Similar Recipes