आलू भर के लच्छा पराठा और अमृतसरी छोले

PV Iyer
PV Iyer @pviyer79
Nagpur
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनेट
5 सर्विंग
  1. लच्छा पराठे का आटा
  2. 1 कपगेंहू का आटा
  3. 2 कपमैदे का आटा
  4. स्वादानुसार नमक
  5. 4 छोटे चम्मच घी
  6. 1/4 कपघी पराठे सेकने के लिए
  7. लच्छा पराठे का भरावन
  8. 4-5छोटे उबले आलू
  9. 2-3 बड़े चम्मच गेंहू का आटा
  10. स्वादानुसार नमक
  11. 1/8 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 छोटी चम्मचमिर्ची पाउडर
  13. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला पाउडर
  15. 2 बडे चम्मच कटा हरा धनिया
  16. खड़े गरम मसाले
  17. 1तेज़ पत्ता
  18. 2 इंचकलमी लकड़ी
  19. 1 छोटी चम्मचकाली मिर्च
  20. 2हरी इलाइची
  21. 1बड़ी इलायची
  22. 1/2जावित्री
  23. 2-3लौंग
  24. अमृतसरी छोले
  25. 2 कपचोले चना
  26. 1 छोटा चम्मचचाय पत्ती
  27. 1 छोटी चम्मचखड़े गरम मसाले
  28. 4 बड़े चम्मच घी
  29. 2 बड़ी चम्मच तेल
  30. 1 छोटा चम्मचशाह जीरा
  31. 2प्याज का पेस्ट
  32. 2 छोटी चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  33. 3बड़े टोमेटो
  34. 2हरी मिर्च
  35. 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  36. 2 छोटे चम्मच छोले मसाला पाउडर
  37. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  38. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  39. स्वादनुसार नमक
  40. प्याज़ का चटपटा सलाद
  41. 2बड़े प्याज़
  42. स्वादानुसार नमक
  43. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  44. 1/2नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

40 मिनेट
  1. 1

    लच्छा पराठे के लिए आटा लगाएं। मैदा और गेहूं के आटे को नमक डालकर छान लें।

  2. 2

    2 चम्मच पिघला घी डालकर मुलायम आटा गूँथलें।

  3. 3

    बाकी बचा घी लगाकर, आटे को ढककर रखें।

  4. 4

    भरावन का सारी सामग्री को एकत्र करें और मिश्रण बनालें।

  5. 5

    एक छोटी मोसंबी जितना आटा हाथ में लेकर, उसको एक मोटी रोटी में बेल लें। उसपर आधा छोटी चम्मच घी लगाएं।

  6. 6

    एक बड़ा चम्मच भरावन रोटी पर फैलाएं। रोटी को रोल करें।

  7. 7

    इस तरह से रोल करके जुड़े की तरह बांध लें।

  8. 8

    इस तरह बंद कर दबाकर प्रेस कर लें।

  9. 9

    आटा लगाकर हाथों से प्रेस करके बड़ा कर लें, या बेलन से हल्के हाथों से बेल लें।

  10. 10

    गरम तवे पर सेक लें।

  11. 11

    घी लगाकर खस्ता होने तक धीमी आंच पर सेक लें।

  12. 12

    कुछ इस तरह से।

  13. 13

    हाथों से पराठे को दबाने से उसके परतें खुल जाती हैं, और लच्छे अलग होने लगते हैं।

  14. 14

    काबुली चने को धोकर रात भर भिगोने के लिए पानी में डुबोकर रखें, साथ में सारे खड़े गरम मसाले भी पानी में डाल दें। चाय की पत्ती की एक पोटली बनाकर छोले में डालें। कुकर की 4 सिटी लें।

  15. 15

    सॉफ्ट होनेतक पकालें। खड़े गरम मसालों को अब हाटालें।

  16. 16

    कढ़ाई में 2 बड़े चम्मच घी और 2 चम्मच तेल गरम करें। शाहजीरा डालकर के भून लें।

  17. 17

    प्याज़ और अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर के भूरा होने तक भूनें।

  18. 18

    टोमेटो और मिर्च का पेस्ट बना लें, प्याज के साथ डालकर तेल छूटने तक भुन लें।

  19. 19

    लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और छोले मसाले डालकर 2 मिनट तक भून लें। छोले में से पानी हटाकर, मसाले के ऊपर डाल दें।

  20. 20

    छोलों को मसाले के साथ भूनकर छोलों में से छानकर निकाला हुआ पानी, चने में डालकर कुछ देर ढककर पकाएं।

  21. 21

    सब्जी एक्सार हो जाए तब नमक डालकर मिला लें, आखिर में दो चम्मच घी डालकर मिक्स कर लें।

  22. 22

    प्याज़ का सलाद बनाने के लिए, प्याज़ को पतला चिरलें और सभी सामग्री को एक बाउल में अच्छी तरह मिला लें।

  23. 23

    गरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
PV Iyer
PV Iyer @pviyer79
पर
Nagpur
🌾Blogger | Influencer🪧Recipe & Content Creator🥗Featuring Homemade🧁 Recipes👨‍🍳Healthy Baking🥧📩19priya79@gmail.com📋Pviyerskitchen.blogspot.com
और पढ़ें

Similar Recipes